कासगंज: कैंटर ने स्कूटी सवार मामा सहित दो भांजों को रौंदा, मौत से परिजनों में मचा कोहराम
कासगंज, अमृत विचार: सदर कोतवाली क्षेत्र के सोरों गेट इलाके में दर्दनाक हादसा हुआ है। तेज रफ्तार कैंटर ने स्कूटी सवार तीन युवकों को रौंद दिया। जिससे तीनों युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मरने वालो में मामा सहित उनके दो सगे भांजे शामिल है। पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं घटना को अंजाम देकर भाग रही कैंटर को पुलिस ने कब्जे में लिया है। चालक फरार है।
सोरों कोतवाली क्षेत्र के गंगागढ निवासी 50 वर्षीय रामजीत अपने भांजे अलीगढ़ के आंबेडकर नगर कालोनी निवासी 22 वर्षीय रविन्द्र और 26 वर्षीय गजेन्द्र सिंह के साथ सोरों गेट पर नगर पालिका के सामने खड़े हुए थे। जहां पीछे से आ रही तेज रफ्तार कैंटर ने तीनों को रौंद दिया।
जिससे तीनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना को अंजाम देकर चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घेराबंदी कर कैंटर को पकड़ लिया, लेकिन चालक फरार हो गया। मृतक रामजीत की बहन अंगूरी देवी ने बताया उनके दोनों बेटे घर आ रहे थे।
उनका मामा स्कूटी से छोड़ने के लिए आया था। जहां कैंटर ने रौंद दिया। तीनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना को लेकर परिवार में कोहराम मचा हुआ है। रामजीत दिल्ली में रहकर मजदूरी करता था। रामजीत पर तीन बेटी और एक बेटा है। मौत की खबर से दोनों ही परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।
इंस्पेक्टर लोकेश भाटी ने बताया कैंटर की टक्कर से तीन लोगों की मौत हुई है। शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएंगी। कैंटर पुलिस के कब्जे में चालक की तलाश की जा रही है।
ये भी पढ़ें- कासगंज: नींद की झपकी बनी काल...बाइक से गिरकर महिला की मौत
