बरेली: बाजार में भाजपा नेता को दबंगों ने पीटा, लूट ले गए नकदी और सोने की चेन

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

बरेली, अमृत विचार: सुभाषनगर थाना क्षेत्र में भाजपा नेता के साथ बाजार में दबंगों ने मारपीट की। आरोप है कि नकदी, पर्स और चेन भी लूट ली। पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

भाजपा मढ़ीनाथ मंडल के सेक्टर संयोजक शिवकुमार पाठक ने बताया कि वह शनिवार शाम को टहलते हुए सुभाषनगर बाजार की तरफ जा रहे थे। आरोप है कि अचानक एक बाइक और एक स्कूटी पर सवार दो लोग आए। दोनों उन्हें पकड़कर गली में ले गए और लात घूसों से पिटाई कर दी।

बेहोशी की हालत में छोड़कर फरार हो गए। जब लोगों ने उठाया तो जेब में रखे 4500 रुपये, पर्स और सोने की चेन गायब थी। तहरीर पर पुलिस जांच कर रही है। साथ ही आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है।

ये भी पढ़ें- बरेली: गर्मी में ट्रांसफार्मर पर बढ़ा लोड, अलर्ट मोड में बिजली विभाग 

संबंधित समाचार