7th pay commission के बराबर पेंशन देने पर मंथन, रिटायर्ड कर्मचारियों की कितनी बढ़ेगी मासिक पेंशन ? जानें
लखनऊ, अमृत विचार। राज्य सरकार उत्तर प्रदेश में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सदस्यों का वेतन और रिटायर हो चुके सदस्यों को सातवें वेतन आयोग के बराबर पेंशन देने का विचार कर रही है। इस प्रस्ताव को लेकर शासन स्तर मंथन चल रहा है।
दरअसल, उप्र. अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सदस्यों को लगभग 1.48 लाख रुपये वेतन मिलता है, जबकि लोक सेवा आयोग के सदस्यों को सवा दो लाख के आसपास वेतन मिलता है। इसीलिए उप्र. अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सदस्य चाहते हैं कि उनका वेतन भी बढ़ा दिया जाए। इसको लेकर आयोग शासन से पहले भी अनुरोध कर चुका है। शासन स्तर पर इसी प्रस्ताव पर विमर्श चल रहा है, सहमति बनी तो मंत्रिमंडल के समक्ष प्रस्ताव रखा जाएगा।
ये भी पढ़े : DRDO का प्रोजेक्ट, 80 एकड़ जमीन, 300 करोड़ की लागत..ब्रह्मोस के प्रोडक्शन यूनिट से देश में बढ़ा लखनऊ का कद
