हरदोई: बालामऊ जंक्शन स्टेशन पर बड़ा हादसा, ट्रेन से कटकर मां-बेटी की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

हरदोई। रेलवे ट्रैक पर रुकी खड़ी चंडीगढ़ एक्सप्रेस से उतर रहीं मां-बेटी की दूसरी ट्रेन की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई। बालामऊ जंक्शन पर सोमवार की भोर पहर हुए हादसे से वहां हड़कंप मच गया। दोनों मां-बेटी चंडीगढ़ से वापस लौट रहीं थीं। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया है।

बताया गया है कि साण्डी थाने के सहोरा निवासी अवनीश अपनी 35 वर्षीय पत्नी उर्मिला के अलावा 11 वर्षीय पुत्र नितिन,7 वर्षीय पुत्री कोमल और 3 वर्षीय आदेश के साथ चंडीगढ़ में रह कर वहां रेहड़ी लगाता था। रविवार को सारे लोग चंडीगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन से वापस लौट रहें थे, उन्हे हरदोई रेलवे स्टेशन पर उतरना था, लेकिन भीड़ के चलते ऐसा नहीं हुआ और ट्रेन आगे बढ़ गई। 

भोर पहर ट्रेन बालामऊ जंक्शन पर पहुंची, वहां दूसरी ट्रेन को पास करने के लिए चंडीगढ़़ एक्सप्रेस को ट्रैक पर रोक दिया गया, इसी बीच उर्मिला अपनी पुत्री कोमल का हाथ पकड़ कर वहीं उतरने लगी, उसी बीच सामने से आ रहीं दूसरी ट्रेन की चपेट में आने से दोनों की कट कर दर्दनाक मौत हो गई। इसका पता होते ही वहा हड़कंप मच गया। पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्ज़े में लेते हुए उनका पोस्टमार्टम कराया है।

संबंधित समाचार