बाराबंकी : एक साथ चुनाव से बचेंगे लाखों करोड़ रुपए, संगोष्ठी में बोले भाजपा प्रदेश महामंत्री

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार : जिला कोऑपरेटिव बैंक सभागार में एक देश एक चुनाव पर संगोष्ठी व व्यापारी सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन व्यापार प्रकोष्ठ और प्रवासी संपर्क प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में हुआ। जिला संयोजक मनोज श्रीवास्तव और रोहिताश्व दीक्षित ने इसका संयोजन किया। मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश महामंत्री और एमएलसी अनूप गुप्ता ने एक साथ चुनावों के फायदे गिनाए। उन्होंने कहा कि इससे देश के लाखों करोड़ रुपए बचेंगे।

ये रकम विकास कार्यों में लगाई जा सकेगी। उन्होंने बताया कि बार-बार चुनावी ड्यूटी से विभागों का काम प्रभावित होता है। स्कूलों में पढ़ाई भी बाधित होती है। अनूप गुप्ता ने बताया कि देश का पहला आम चुनाव 1952 में हुआ था। 1967 तक सभी चुनाव एक साथ होते थे। 1971 में इंदिरा गांधी ने अलग से लोकसभा चुनाव करवाया। उन्होंने कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव से मतदान प्रतिशत बढ़ेगा।

कार्यक्रम में जिला प्रभारी एमएलसी अवनीश कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार मौर्या, पूर्व सांसद उपेन्द्र रावत, अजीत प्रताप सिंह, संदीप गुप्ता, डॉ. राम कुमारी मौर्या, जंग बहादुर पटेल और पूर्व एमएलसी हरगोविंद सिंह समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत, व्यापारी नेता और स्थानीय कार्यकर्ता भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

यह भी पढ़ें:- Buddha Purnima 2025 : जिले में बुद्धम शरणं गच्छामि की गूंज, हर्षोल्लास के साथ मनाई गई बुद्ध पूर्णिमा

संबंधित समाचार