बरेली: डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन में 12 करोड़ की बंदरबांट, पार्षदों ने उठाए सवाल

बरेली, अमृत विचार: नगर निगम डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के नाम पर हर माह करीब 12 करोड़ रुपये खर्च कर रहा है। व्यावसायिक भवनों का यूजर चार्जेज बढ़ाकर दोगुना कर दिया गया है। आरोप तो यहां तक लग रहे हैं कि कूड़ा कलेक्शन एजेंसियां पूरी तरह से मनमानी पर उतारू हैं और बड़े तथा व्यावसायिक भवनों के स्वामियों से मनमाना यूजर चार्जेज वसूल रही हैं। इसके बावजूद व्यवस्था पूरी तरह से पटरी से उतरी हुई है।
नगर निगम ने डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन पर 12 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है, ताकि लोगों के घरों के कूड़े का सही तरीके से निस्तारण हो सके। स्मार्ट सिटी टू प्रोजेक्ट में पहुंचने और शहर को स्वच्छ बनाने के लिए सभी वार्डों में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की व्यवस्था लागू कर दी गई है। इस समय डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन लगभग 1.5 लाख घरों से किया जा रहा है।
इसके लिए 200 रिक्शा और 150 ई-रिक्शा का उपयोग किया जा रहा है। इस साल कूड़ा कलेक्शन करने वाली एजेंसियों को प्रति घर के हिसाब से नगर निगम 93 रुपये प्रति माह भुगतान करता है, जबकि इससे एक साल पहले 54 रुपये किए जाते थे यानि एजेंसी को भुगतान की राशि लगभग दो गुना बढ़ा दी गई है।
आरोप है कि एजेंसियां सबसे कम 100 गज के मकानों से 50 रुपये की धनराशि प्रति माह लेती। इससे ऊपर के एरिया के मकानों का प्रतिमाह शुल्क 100 से 500 रुपये तक है। इसके अलावा कामर्शियल भवनों का अलग शुल्क निर्धारित है। आरोप है कि कूड़ा कलेक्शन एजेंसियों ने कामर्शियल भवनों पर मनमाना यूजर चार्जेज बढ़ाया है।
कई जगहों पर रसीद पर धनराशि भी अंकित करने में हेरफेर किया जा रहा है। उधर, कई पार्षदों का आरोप है कि उनके वार्डों में प्रतिदिन कूड़ा कलेक्शन नहीं किया जा रहा है। नगर निगम केवल बजट बढ़ा कर एजेंसी को फायदा पहुंचाने का काम कर रहा है।
डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के नाम पर बड़ा खेल किया जा रहा है। आखिर किन परिस्थितियां में 54 रुपये की जगह एजेंसी को 93 रुपये का भुगतान किया जा रहा है। धरातल पर हालत यह है कि कूड़े का निस्तारण जैसे तैसे किया जा रहा है। इसकी नियमावली जो बनाई गई है, वह अंग्रेजी में है, हिंदी में होनी चाहिए- कपिलकांत, पार्षद कानूनगोयान
डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के यूजर चार्जेज की वसूली मनमाने तरीके से की जा रहा है। कामर्शियल भवनों से शुल्क वसूली के नाम पर खुली लूट मची है। कई शिकायतें मेरे पास आई हैं। कूड़ा कलेक्शन एजेंसियों के कर्मचारी लोगों का आर्थिक शोषण कर रहे हैं- राजेश अग्रवाल, सपा पार्षद
कूड़ा कलेक्शन के नाम पर लोगों को ठगने का काम किया जा रहा है। हमारे वार्ड में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन में लापरवाही बरती जा रही है। कई बार शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। एक बार हमने इस योजना को बंद करने के लिए कहा था। फर्म का ठेका निरस्त होना चाहिए- जय प्रकाश राजपूत, पार्षद सिकलापुर
कूड़ जलाने का वीडियो वारयल, एक व्यक्ति पर आरोप
बरेली : कई जगहों पर वार्डों में कूड़े का निस्तारण कुछ लोग जलाकर कर दे रहे हैं। किला थाना क्षेत्र के गुलाब नगर स्थित गौरी शंकर मंदिर के पास हर रोज कूड़ा जलाया जा रहा है, जिससे इलाके में रहने वाले लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। धुएं से दमघोंटू माहौल बन जाता है।
खासकर दमा और हार्ट के मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र के एक निवासी ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर आरोप लगाया है कि क्षेत्र का एक व्यक्ति खुद को पुलिस कर्मी बताकर खुलेआम कूड़ा जलाकर नियमों की धज्जियां उड़ा रहा है।
ये भी पढ़ें- Bareilly: दिनदहाड़े जेल की दीवार पर लगी रेलिंग काट रहे थे चोर...CCTV में दिखे तो एक पकड़ा गया