बरेली के कुंवरपुर में आधी रात दहशत, दबंगों ने घरों पर बरसाए पत्थर, की ताबड़तोड़ फायरिंग

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

बरेली, अमृत विचार: किला थाना क्षेत्र के कुंवरपुर इलाके में दबंगों ने रविवार की देर रात कुछ घरों पर धावा बोल दिया। आरोपियों ने जमकर घरों पर पथराव करते हुए हवाई फायरिंग की। इससे मोहल्ले में दहशत फैल गई। लोग अपनी-अपनी जान बचा कर इधर-उधर भागते रहे।

इस घटना के कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। घटना से आक्रोशित लोगों ने थाने के गेट पर बैठकर प्रदर्शन भी किया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने सात को नामजद करते हुए 30 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

थाना क्षेत्र के कुंवरपुर निवासी महेश यादव ने बताया कि रविवार की रात करीब 10 बजे मोहल्ले के ही रहने वाले प्रवीन सक्सेना ने करीब 30 से अधिक लोगों को लेकर उनके घर पर हमला बोल दिया। उनके साथ ही शेखर कन्नौजिया और भानु सक्सेना के घर पर भी इन लोगों ने लाठी-डंडों व पत्थरों से हमला किया। इस दौरान आरोपियों ने जमकर फायरिंग की।

साथ ही एक स्कूल वैन समेत कई वाहनों में तोड़फोड़ की। आरोपी हवाई फायरिंग करते हुए जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। पीड़ित महेश की शिकायत पर किला पुलिस ने आरोपी प्रवीन सक्सेना, छोटू, अंशू टूटा, फंटूश, राजकुमार बाल्मीकि, चन्ना, निक्की समेत 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है और दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

आए दिन कुंवरपुर में शराब पीकर लोग करते हैं बवाल
कुंवरपुर में सुबह से ही अराजक तत्वों का जमावड़ा शुरू हो जाता है। जाम छलकाने के बाद वह आपस में ही भिड़ जाते हैं और देखते ही देखते मारपीट होने लगती है। यह विवाद भी उसी से जुड़ा हुआ है। दोनों पक्षों में भी हाल ही में विवाद हुआ था। दूसरे पक्ष ने दबंगों को लेकर घरों पर जमकर पथराव किया। साथ ही फायरिंग कर दहशत फैलाई। इसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

वायरल वीडियों में लोग गाली-गलौज के साथ ही पथराव करते दिखाई दे रहे हैं। कुछ लोग बाहर गलियों से अपनी जान बचाने के लिए भागकर मकानों में घुसते दिखाई दे रहे हैं। एक युवक मोबाइल से वीडियो बना रहा था। उसी दौरान हमलावरों ने पथराव कर उसे घायल कर दिया। पुलिस सभी आरोपियों की तलाश कर रही है।

आरोपी बोले, पुलिस हमारी जेब में रहती है...
उधर कुंवरपुर निवासी राजकुमार कनौजिया ने आरोप लगाया कि रविवार रात प्रवीन सक्सेना अपने दामाद और करीब 30 से अधिक साथियों के साथ हथियारों से लैस होकर ताबड़तोड़ हमला बोल दिया। आरोप है कि पुरानी रंजिश को लेकर इन दबंगों ने एकतरफा पथराव किया, घरों पर लाठी-डंडों से हमला बोला और खुलेआम तमंचे लहराते हुए फायरिंग की। पीड़ित राजकुमार ने आरोप लगाया है कि आरोपी प्रवीन सक्सेना ने कहा कि पुलिस उसकी जेब में रहती है।

उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। उधर देर रात घटना के बाद गुस्साए स्थानीय निवासियों ने भारी संख्या में किला थाने पहुंचे और जमकर प्रदर्शन किया। लोगों ने आरोप लगाया कि मुख्य आरोपी प्रवीन सक्सेना पुलिस का मुखबिर है, इसी वजह से पुलिस उसे खुली छूट दे रही है। पीड़ित ने मामले में एसएसपी कार्यालय में शिकायत की है।

कुंवरपुर में कुछ दबंगों ने पथराव किया था। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। साथ ही दो को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अन्य घरों और लोगों के साथ भी आरोपियों ने विवाद किया है। उस मामले को भी विवेचना के दौरान इस मुकदमे में शामिल किया जाएगा- राजेश कुमार, थाना प्रभारी किला

ये भी पढ़ें- बरेली: डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन में 12 करोड़ की बंदरबांट, पार्षदों ने उठाए सवाल

संबंधित समाचार