पंजाब: अमृतसर, पठानकोट समेत पांच सीमावर्ती जिलों में आज भी स्कूल बंद, ऑनलाइन हो रही क्लास

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

चंडीगढ़। पंजाब में पांच सीमावर्ती जिलों में मंगलवार को एहतियातन स्कूल बंद रहे, वहीं बीती रात अमृतसर में तथा होशियारपुर के दसुआ व मुकेरियां में ‘ब्लैकआउट’ किया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पठानकोट और अमृतसर में कॉलेज और विश्वविद्यालय भी बंद रहे। 

अधिकारियों ने बताया कि अमृतसर में विश्वविद्यालय और कॉलेज ऑनलाइन कक्षाएं ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि अमृतसर, पठानकोट, फाजिल्का, फिरोजपुर और तरनतारन में स्कूल बंद रहे। हालांकि, पंजाब के छठे सीमावर्ती जिले गुरदासपुर के साथ-साथ संगरूर और बरनाला के स्कूल मंगलवार को खुल गए। 

अमृतसर जिला प्रशासन ने मंगलवार सुबह कहा कि लोग सामान्य दिनों की तरह अपने कामकाज पुन: शुरू कर सकते हैं। अमृतसर और होशियारपुर के दसूआ और मुकेरियां इलाकों में कल रात एहतियातन ‘ब्लैकआउट’ रहा। अमृतसर में बिजली आपूर्ति सोमवार रात 11 बजकर 42 मिनट पर बहाल कर दी गई। जिले में हवाई अड्डा बंद होने और बिजली आपूर्ति ठप होने के बाद अमृतसर जाने वाली इंडिगो की एक उड़ान सोमवार शाम को दिल्ली लौट गई। 

सोमवार शाम को जालंधर इलाके में ड्रोन गतिविधि देखी गई, जिसके बाद कुछ इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप कर दी गई। उपायुक्त हिमांशु अग्रवाल ने सोमवार शाम बताया कि सशस्त्र बलों ने जालंधर के गांव मंड के पास एक संदिग्ध ‘‘ड्रोन’’ को मार गिराया। रात पौने 11 बजे एक संदेश में अधिकारी ने लोगों के लिए परामर्श जारी करते हुए कहा कि अगर उन्हें किसी उड़ने वाली चीज का मलबा दिखाई दे तो वे पुलिस को सूचित करें और उसके नजदीक न जाएं। पंजाब, पाकिस्तान से 553 किलोमीटर लंबी सीमा साझा करता है। 

भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष रुकने के बाद पंजाब के सीमावर्ती इलाकों में सोमवार को हालात सामान्य रहे और बाजारों में लोगों की भीड़-भाड़ देखी गयी। हालांकि, एहतियातन कुछ जिलों में स्कूल बंद रखे गए हैं। चार दिन तक सीमा पार से ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद शनिवार अपराह्न भारत और पाकिस्तान के बीच तत्काल प्रभाव से सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनी।

यह भी पढ़ेः CJI Sanjiv Khanna: 'बातें कम, काम ज़्यादा', आज खत्म होगा चीफ जस्टिस संजीव खन्ना के 6 महीने का ऐतिहासिक कार्यकाल, जानें अब तक कौन से लिए बड़े फैसले

संबंधित समाचार