संभल: पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति की ली जान, रस्सी से गला घोंटकर की हत्या

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

सौंधन, अमृत विचार: कैला देवी थाना क्षेत्र में बिहार के युवक की हत्या प्रेम संबंध के चलते उसकी पत्नी और प्रेमी ने गले में रस्सी कसकर की थी। पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए युवक की पत्नी और प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। दोनों का चालान कर कोर्ट में पेश किया गया।

थाना क्षेत्र के गांव नाइयों की मढ़ैया में 8 मई की सुबह अवैध खनन के गड्डे में बिहार के पूर्णिया जनपद के गांव बालू टीका निवासी गुगली भगत का शव मिला था। सीओ संभल आईपीएस आलोक भाटी के मौका मुआयना करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था। पुलिस ने गुगली की पत्नी पूजा और नाइयों की मढ़ैया के गीतेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। 

पुलिस के अनुसार, गुगली भगत गाजियाबाद में पत्नी पूजा और बच्चों सहित रहकर मजदूरी करता था। वहीं पर गीतेश निवासी नाइयों की मढ़ैया भी मजदूरी करता था। गुगली भगत का गीतेश के घर भी आना-जाना था। इस बीच पूजा और गीतेश के बीच प्रेम संबंध बन गए। होली पर गुगली भगत पूजा व बच्चों सहित गीतेश के घर आया और 10-12 दिन रुका। 

गीतेश से प्रेम संबंध की जानकारी होने पर पूजा के साथ गुगली भगत मारपीट करता था और कहता था कि तू प्रेमी के साथ चली जा। सप्ताह भर पहले गीतेश पूजा और उसके ढाई साल के बेटे को लेकर नाइयों वाली मढ़ैया आ गया। जिसके बाद गुगली भगत भी तीनों बेटियों मनीषा, सुनीता और लक्ष्मी को लेकर यहां पहुंच गया। 7 मई को देर रात गुगली भगत और गीतेश का पूजा के साथ सोने को लेकर विवाद हो गया। 

तब गीतेश और पूजा ने सोते समय गुगली भगत के गले में रस्सी कसकर उसकी हत्या कर दी। गीतेश ने भांजे पंकज को साथ लेकर गुगली भगत के शव को नत्थू के खेत के कोने में फावड़े से मिट्टी डालकर दबा दिया। पुलिस ने हत्या में शामिल पूजा और गीतेश को गवां मार्ग स्थित गांव नारंगपुर से गिरफ्तार करते हुए फावड़ा आदि भी बरामद कर लिया।

ये भी पढ़ें- संभल: धन की हवस में अपनों को मारा, बीमा के पैसों से मंदिर में चढ़ाया चढ़ावा

संबंधित समाचार