कासगंज: छोटी माता मंदिर से फिर घंटे चोरी...स्थानीय लोगों में फैला आक्रोश

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

कासगंज, अमृत विचार। कस्बा मोहनपुरा के छोटी माता मंदिर से बीती रात चोर कीमती घंटे चोरी कर ले गए। सुबह जब क्षेत्रीय लोग पूजा अर्चना करने मंदिर पहुंचे तब चोरी होने की जानकारी हुई। तत्काल वारदात की सूचना स्थानीय पुलिस चौकी को दी गई। पुलिस ने पुजारी की तहरीर पर मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है। यह मंदिर क्षेत्रीय लोगों की आस्था का प्रमुख केंद्र है।

यहां मां दुर्गा, शिव परिवार, हनुमान बाबा, भैरव बाबा, शनिदेव, जाहरवीर बाबा आदि के मंदिर स्थापित हैं। धार्मिक स्थल से चोरी की वारदात होने पर लोगों ने जमकर निंदा की। विदित है कि इस मंदिर को चोर लगातार निशाना बनाकर चोरी कर रहे हैं। अब तक अनेकों बार यहां चोरी की घटना हो चुकी है। गत वर्ष एवं उससे कुछ माह पूर्व भी लगातार दो बार चोरी की घटना हुई थी।

लगातार एक ही धार्मिक स्थल से चोरी होना चिंताजनक है। मंदिर परिसर से लगातार हो रही घटनाओं से मानव पुंढीर, मोर मुकुट, प्रेमपाल सिंह, राकेश, अभिषेक आदि स्थानीय लोगों में खासा रोष व्याप्त हुआ है। उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर चोरों को गिरफ्तार किए जाने की मांग की है।

ये भी पढ़ें- कासगंज: जूता चुराई की रस्म के दौरान विवाद...दुल्हन बिना लौटी बारात

संबंधित समाचार