नौकरी का झांसा देकर किशोरी से दुष्कर्म की कोशिश

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

रुद्रपुर, अमृत विचार : शहर के एक व्यापारी पर अपने दोस्त के साथ मिलकर 17 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म की कोशिश किए जाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि आरोपियों ने नौकरी का झांसा देकर नेपाल में बेचकर देह व्यापार में धकेलने का षड्यंत्र रचा था। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।

कोतवाली इलाके के एक व्यक्ति ने एसएसपी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसकी 17 वर्षीय बेटी है। जिसे शांति विहार अपार्टमेंट निवासी माही घई नाम का युवक बाजार ले जाने के बहाने साथ ले गया। आरोप था कि युवक बेटी को बेहतर नौकरी का झांसा देकर काशीपुर बाईपास स्थित एक होटल ले गया। जहां पहले से ही कमरे में आरआर क्वाटर मुख्य बाजार निवासी काली ग्रोवर भी मौजूद था। बताया कि दोनों ही शहर में छोटा व्यापार भी करते हैं। बताया कि बेटी को नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म की कोशिश भी की। जिसका पता चलते ही 112 पर पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने होटल में छापामार कार्रवाई कर नाबालिग को मुक्त कराया। बताया कि जब किशोरी से पूछताछ की, तो पीड़िता ने बताया कि दोनों आरोपी उसे नौकरी का झांसा देकर नेपाल ले जाने की फिराक में थे।

आशंका जताई कि आरोपी उसे नेपाल बेचकर देह व्यापार में धकेलने की कोशिश भी कर सकते थे। प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने तत्काल कोतवाल को कार्रवाई का आदेश दि या। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पोक्सो के तहत मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। जल्द ही जांच कर आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएंगी।

संबंधित समाचार