कासगंज: CBSE Result 2025...इंटरमीडिएट में सृजन और हाईस्कूल में वेदांश बने टॉपर
कासगंज, अमृत विचार। सीबीएसई के इंटरमीडिएट और हाईस्कूल के परीक्षा परिणाम मंगलवार को घोषित हुआ। जिसमें इंटरमीडिएट का जनपद टॉपर सृजन अग्रवाल वैज्ञानिक बनकर और हाईस्कूल जनपद टॉपर वेदांश माहेश्वरी कंप्यूटर इंजीनियर बनकर देश की सेवा करना चाहता है।
सीबीएसई सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल के विद्यार्थी सजृन ने इंटरमीडिएट में 98.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जनपद टॉप किया। उनकी इस कामयाबी पर उनके शिक्षकों ने उन्हें बधाई दी है। उसके परीक्षा परिणाम से परिजनों में भी खुशी है। सृजन ने बताया कि वह वैज्ञानिक बनकर देश की सेवा करना चाहता है। वहीं हाईस्कूल में सेंट जोसेफ के वेदांश माहेश्वरी ने हाईस्कूल में 98.20 प्रतिशत पाकर जनपद में प्रथम स्थान पाया। उसके परिजनों ने उसे मिष्ठान खिलाकर खुशियां मनाई वेदांश ने बताया कि वह कंप्यूटर के क्षेत्र में जाकर कंप्यूटर इंजीनियर बनकर देश की सेवा करेगा।
जनपद में परीक्षा परिणाम निकलने के बाद मेधावियों का परिजनों ने मिष्ठान खिलाकर खुशियां मनाई। श्री गणेश इंटर कॉलेज के वरिष्ठ विज्ञान शिक्षक डॉ. जयंत कुमार गुप्ता की पुत्री रिची गुप्ता ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। रिची आईएएस बनकर देश की सेवा में जाना चाहती है। श्रीश राठी ने सीबीएसई की 94 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। उसके परिजन ने उसे मिष्ठान खिलाकर खुशियां मनाईं। उसने बताया कि वह भविष्य में चार्टेर्ड अकाउंटेंट के पश्चात सिविल सर्विसेज अधिकारी के रूप में देश की सेवा करने चाहता है।
