लखीमपुर खीरी: 19 दिन चला लुका-छिपी का खेल, जानलेवा हमले का आरोपी पूर्व प्रधान गिरफ्तार
सिंगाही, अमृत विचार। थाना सिंगाही पुलिस ने जानलेवा हमले के मामले में लुकाछिपी का खेल कर रहे गांव निबौरिया निवासी पूर्व प्रधान को आखिरकार 19 वें दिन गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बंदूक कारतूस और खोखा कारतूस बरामद कर आरोपी का चालान भेजा है।
गांव निबौरिया में खेत की मेड़ पर लगे यूकेलिप्टिस के पेड़ काटने को लेकर पूर्व प्रधान वीरेंद्र कुमार वर्मा और भाजपा सिंगाही मंडल महामंत्री अरविंद वर्मा के बीच विवाद हो गया था। इस दौरान दोनों पक्षों में मारपीट भी हुई थी। विवाद के दौरान पूर्व प्रधान का लाइसेंसी बंदूक से फायर करते वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसके बाद पुलिस हरकत में आ गई थी। पुलिस ने अरविंद कुमार वर्मा की तहरीर पर आरोपी वीरेंद्र कुमार वर्मा समेत अन्य लोगों के खिलाफ जामलेवा हमले समेत कई अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की थी।
घटना के बाद से पूर्व प्रधान भूमिगत हो गया था। ताबड़तोड़ दबिशों के बाद भी वह पुलिस की पकड़ में नहीं आ रहा था। 19 दिन तक चली लुकाछिपी के बाद आखिरकार बुधवार की तड़के पुलिस ने आरोपी पूर्व प्रधान को कालेश्हरण तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। एसओ अजीत कुमार ने बताया कि आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त बंदूक और कारतूस और खोखा कारतूस बरामद कर आरोपी का चालान भेजा गया है। घटना में शामिल तीन अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
विभिन्न मामलों में चार आरोपी गिरफ्तार
प्रभारी निरीक्षक राजू राव ने बताया कि पुलिस ने विभिन्न मामलों में वांछित और वांरटी गांव दौलतापुर निवासी धर्मपाल पुत्र रामस्वरूप, बल्लीपुर निवासी विद्यानरेश पुत्र राम भरोसे, थाना पलिया के गांव छब्बापुरवा निवासी नरेश पुत्र सुन्दरलाल और बेलाटांडा निवासी सुनील कुमार पुत्र अशर्फीलाल को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने चारों आरोपियों का चालान भेजा है।
