लखनऊ : टक्कर के विरोध में पूर्व सैन्यकर्मी के सिर पर किया हमला, इंस्पेक्टर बन धमकाया
अमृत विचार : शहीद पथ तिराहे के पास स्विफ्ट कार सवार दबंगाें ने दवा लेने जा रहे एक पूर्व सैनिक व पूर्व सैनिक संयुक्त संगठन के सदस्य की कार में टक्कर मार दी। विरोध करने पर कार सवार चार-पांच लोगों ने पूर्व सैनिक के सिर पर हमला कर दिया। यही नहीं एक आरोपी ने खुद को इंस्पेक्टर बताकर उन्हें धमकाया। पीड़ित पूर्व सैनिक ने संगठन संग सरोजनीनगर थाने में पहुंचकर तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बिजनौर के रहीमाबाद निवासी रिटायर्ड सैन्यकर्मी रमेश चंद्र मंगलवार दोपहर भतीजे के साथ वैगन आर कार से खुद की दवा लेने वृंदावन कॉलोनी स्थित एक डॉक्टर के पास जा रहे थे। शहीद पथ तिराहे के पास पीछे से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार ने उनकी कार में ठोकर मार दी। रमेश चंद्र ने विरोध करते हुए कार को रोका तो चार-पांच लोगों ने अभद्रता करते हुए उनके सिर पर हमला कर दिया। एक आरोपी ने खुद को इंस्पेक्टर बता धमकाया। फिर कार में साथियों संग बैठकर फरार हो गया।
पीड़ित नजदीकी पुलिस चौकी में गए, लेकिन वहां से कोई मदद नहीं मिली। तब उन्होंने अपने संगठन के लोगों को इसकी सूचना दी। सूचना पर पूर्व सैनिक संयुक्त संगठन के जिला सचिव जय हिंद यादव, उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह, लखनऊ मंडल अध्यक्ष अभिषेक कुमार त्रिपाठी सहित कई अन्य लोगों के साथ सरोजनीनगर थाने पहुंचे। इंस्पेक्टर राजदेव राम प्रजापति का कहना है कि तहरीर मिली है, मामले की जांच की जा रही है।
सामान लेने जा रहे युवक पर पड़ोसी ने किया चाकू से हमला
गाजीपुर थाना क्षेत्र में घर के लिए सामान लेने जा रहे युवक पर पड़ोसी ने चाकू से हमला कर दिया। गले और अंगुली में वार लगने से वह घायल हो गया। चीख-पुकार सुनकर भाई मदद के लिए दौड़ा तो आरोपी ने उसपर भी हमला किया। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया। पीड़ित की तहरीर पर गाजीपुर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
इंदिरानगर सेक्टर-सी निवासी अमन यादव ने बताया कि 10 मई की रात करीब 10 बजे वह घर का सामान लेने परचून की दुकान पर गया था। वापस आते वक्त निखिल रावत ने गाली-गलौज की। विरोध करने पर आरोपी ने उसपर चाकू से हमला कर दिया। गले और अंगुली पर चाकू लगने से वह घायल हो गया। अमन ने मदद के लिए शोर मचाया। इस बीच अमन का भाई पंकज यादव बीच बचाव करने लगा। जिसके साथ भी आरोपी ने मारपीट की। स्थानीय लोगों के आने पर आरोपी धमकाते हुए फरार हो गया। घायल अमन को राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचाया गया। इलाज के बाद पीड़ित ने गाजीपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है। इंस्पेक्टर विकास राय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें:-Lucknow Accident : किसान पथ पर भारी वाहन में घुसा डीसीएम, चालक व क्लीनर की मौत
