बदायूं : नहीं मिला रोजगार तो पत्नी, बच्चे संग आत्महत्या करने पहुंचा युवक

आत्महत्या के लिए रेलवे लाइन पर बैठने की सूचना पर पहुंची थी पुलिस

बदायूं : नहीं मिला रोजगार तो पत्नी, बच्चे संग आत्महत्या करने पहुंचा युवक

बदायूं, अमृत विचार। रोजगार न मिलने से भूखे रहने की स्थिति आने पर एक मजदूर ने परिवार के साथ ट्रेन से कटकर आत्महत्या का प्रयास किया। लोगों की सूचना पर सिविल लाइन कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। युवक को समझाया और उन्हें सकुशल उनके घर पहुंचाया। कहा कि आत्महत्या करना किसी समस्या का हल नहीं है। जिंदगी में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। लोगों ने पुलिस की कार्यशैली की सराहना की।

सुबह लगभग नौ बजे सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक अपनी पत्नी और लगभग एक साल की बच्ची के साथ नेकपुर स्थित लोधी छात्रावास के पास रेलवे लाइन पर ट्रेन से कटकर आत्महत्या करने के प्रयास में हैं। वह तीनों रेलवे लाइन पर बैठे हैं। सिविल लाइन की महिला उपनिरीक्षक इशा तोमर, हेड कांस्टेबिल विनोद कुमार, कांस्टेबिल नागेंद्र सिंह व आरती मौके पर पहुंचे। युवक और उसकी पत्नी जोर-जोर से रो रहे थे। पुलिसकर्मी उन्हें कोतवाली ले आए और आत्महत्या करने के प्रयास का कारण पूछा। युवक ने बताया कि वह मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करता है। कुछ दिनों से उसे काम नहीं मिल रहा है। जिसकी वजह से भूखे रहने की हालत आ बन आई है। घर में आए दिन विवाद होता रहता है। जिससे परेशान होकर वह अपनी पत्नी और बच्चे के साथ आत्महत्या करना चाहते हैं। पुलिस के समझाने पर युवक मान गया। पुलिस ने उसे घर छोड़ दिया।

ये भी पढ़ें - बदायूं: शादी समारोह से लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, परिजनों में मचा कोहराम