पाकिस्तानी मीडिया ने ही डार को कर दिया बेनकाब, झूठी खबर के जरिए थपथपा रहे थे पाक वायुसेना की पीठ

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने संसद के ऊपरी सदन ‘सीनेट’ में अपने देश की वायु सेना की प्रशंसा करने के लिए एक ‘‘फर्जी’’ खबर का सहारा लिया और इसे एक ब्रिटिश दैनिक की खबर बताया। डार ने ‘‘फर्जी खबर’’ का हवाला देते हुए सांसदों को बताया कि ‘द डेली टेलीग्राफ’ ने खबर दी है कि ‘‘पाकिस्तानी वायुसेना ने आसमान में निर्विवाद बादशाहत कायम की है।’’ उनके दावे की तथ्य-जांच हालांकि ‘डॉन’ अखबार ने की, जिसने इस खबर को ‘‘फर्जी’’ करार दिया।

अखबार ने कहा, ‘‘सोशल मीडिया पर कई उपयोगकर्ताओं द्वारा 10 मई, 2025 से एक तस्वीर प्रसारित की जा रही है, जिसमें ब्रिटेन के ‘द डेली टेलीग्राफ’ अखबार के पहले पृष्ठ पर भारत के साथ हाल में हुए संघर्ष के बीच पाकिस्तान वायु सेना को “आसमान का बादशाह” घोषित किया गया है। हालांकि, ऐसा कोई लेख प्रकाशित नहीं हुआ है और स्क्रीनशॉट फर्जी है।’’

इसमें कहा गया है कि बैरिस्टर खदीजा सिद्दीकी ने 10 मई को ब्रिटिश दैनिक के नाम से फर्जी खबर की एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें एक समाचार के साथ एक शीर्षक था: ‘‘पाकिस्तान वायु सेना: आसमान की निर्विवाद बादशाह’’। इस पोस्ट को 66,000 से अधिक लोगों ने देखा। यह तस्वीर 11 मई को खैबर पख्तूनख्वा के लिए प्रधानमंत्री के सूचना समन्वयक इख्तियार वली खान ने भी फेसबुक पर साझा की।  

संबंधित समाचार