तीसरी बार रामलला के दर्शन करने पहुंचे साउथ फिल्म के अभिनेता सुमन तलवार, बोले- राम मंदिर में एक पॉजिटिव ऊर्जा

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

South film actor visited Ramlala:  साउथ फिल्म के अभिनेता सुमन तलवार ने शुक्रवार को रामलला का दर्शन-पूजन करने के बाद राम मंदिर में एक पॉजिटिव ऊर्जा होने का दावा किया। कहा कि यहां हर तरफ लोग जय श्रीराम कहते हुए नजर आते हैं। मंदिर में प्रवेश के बाद भजन की गूंज सुनाई देती है।

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा की गई व्यवस्था को सराहते हुए लोगों से भी अपील की कि मंदिर को कभी गंदा करने की कोशिश भी न करें। जरूरत पड़ने पर कूड़ेदान का प्रयोग करें। बताया कि वह तीसरी बार दर्शन करने आए हैं।  भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को लेकर कहा कि भारत कभी भी किसी से लड़ाई के लिए आगे नहीं बढ़ता है, वह अपनी जमीनों को सुरक्षित कर रहा है।

उन्होंने पहलगाम घटना की निंदा करते हुए कहा कि यदि भविष्य में दोबारा ऐसी वारदात हुई तो आतंकियों को इसका बुरा परिणाम झेलना पड़ेगा। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में महिलाओं की भूमिका को खूब सराहा। कहा कि आज हिंदुस्तान की जमीन की रक्षा के लिए सेना का हर जवान सीना ताने खड़ा है, लेकिन आज उनकी ही जमीन सुरक्षित नहीं है। इसके लिए सरकार को एक नया कानून लाना चाहिए। कहा कि हिंदुस्तान में सभी धर्म को बराबर का दर्जा है, अगर किसी भी धर्म का कोई व्यक्ति धर्म के नाम पर विद्वेष फैलाते हुआ पाया जाए तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें:- बाराबंकी : पिता से मिलने जेल गई नर्सिंग छात्रा से ठगी, आरोपी 50 हजार रुपये, मोबाइल लेकर भागा

संबंधित समाचार