Prayagraj Crime News : बच्चे की स्कूल में मौत, दो शिक्षिकाओं पर रिपोर्ट, पोस्टमार्टम में आई गंभीर चोट... जानिए पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Four-year-old child dies in school in Prayagraj : यमुनानगर जोन के नैनी थाना के महेवा पश्चिम में गुरुवार को एक कान्वेंट स्कूल में नर्सरी कक्षा में पढ़ने वाले चार साल के बच्चे की संदिग्ध मौत हो गई थी। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने दो शिक्षिकाओं के खिलाफ नैनी थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस इस मामले में स्कूल से लेकर घर तक लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच पड़ताल कर रही है। इसके साथ ही मृतक बच्चे के पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। डीसीपी यमुनानगर जोन विवेक चंद्र यादव ने बताया कि जल्द ही पुलिस इस मामले का खुलासा करेगी। 

डीसीपी यमुनानगर जोन विवेक चंद्र यादव ने बताया कि गुरुवार को सुबह बच्चा शिवाय स्कूल गया था। इसके बाद करीब 9:00 बजे स्कूल स्टाफ ने बच्चे के गंभीर रूप से घायल होने की जानकारी परिजनों को दी थी। उनके मुताबिक स्कूल स्टाफ द्वारा ही बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल से उसे मेडिकल कॉलेज के एसआरएन अस्पताल रेफर किया गया था। जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया था। जिसके बाद परिजनों की सहमति से बच्चे के शव पोस्टमार्टम कराया गया। उनके मुताबिक परिजनों की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर स्कूल की दो शिक्षिकाओं द्वारा बच्चों के साथ मारपीट की गई थी। 

डीसीपी ने बताया कि तहरीर के आधार पर ही दोनों शिक्षिकाओं के खिलाफ सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। उन्होंने बताया कि तहरीर में किसी तरह से बच्चों के साथ कुकर्म की बात नहीं कही गई है। हालांकि डीसीपी यमुनानगर जोन ने स्वीकार किया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में तीन चोटें आई हैं। एक चोट ऐसी आई है जिससे बच्चों के साथ कुकर्म होने की संभावना जताई जा रही है। पीएम रिपोर्ट के आधार पर बच्चे के आइब्रो के ऊपर कट का निशान पाया गया है। बच्चे की जीभ भी दांत से कटी हुई पायी गई है। बच्चे के प्राइवेट पार्ट को लेकर भी डॉक्टर ने अपना ओपिनियन दिया है ‌जिसके आधार पर ही बच्चे के साथ यौन उत्पीड़न की आशंका जताई जा रही है। डीसीपी ने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच पड़ताल कर रही है। डीसीपी ने बताया कि आस पास के सभी सीसीटीवी कैमरों की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है। डीसीपी यमुनानगर जोन ने बताया कि इस मामले में पुलिस  अग्रिम विधिक कार्रवाई कर रही है। जांच पूरी होने के बाद ही इस मामले में कुछ स्पष्ट तौर पर कहा जा सकता है।

यह भी पढ़ें:-Prayagraj News: एसओ को निलंबित करने की मांग को लेकर चक्काजाम, छह घण्टा तक यातायात रहा बाधित

संबंधित समाचार