कासगंज: सीएम के दौरे से पहले व्यवस्थाएं दुरुस्त करने में जुटा अमला...ADG आगरा ने लिया जायजा

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

कासगंज, अमृत विचार। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या के दौरे को लेकर दिन भर तैयारियां चलती रहीं। एडीजी जोन आगरा अनुपम कुलश्रेष्ठ एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक अलीगढ़ प्रभाकर चौधरी ने तैयारियों का जायजा लिया। वहीं सुरक्षा व अन्य व्यवस्थाओं के लिए एसपी अंकिता शर्मा को दिशा निर्देश दिए।

शनिवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या एवं सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जनपद में दौरा प्रस्तावित है। जिसको लेकर तैयारियां चलती रहीं। मुख्यमंत्री के द्वारा जनपद की नवीन पुलिस लाइन का लोकापर्ण किया जा सकता है। कार्यक्रमों की तैयारियों का शुक्रवार को एडीजी आगरा जोन अनुपम कुलश्रेष्ठ एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक अलीगढ़ प्रभाकर चौधरी ने पुलिस लाइन पहुंचकर निरीक्षण किया। उनके द्वारा जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वार्ता कर दिशा निर्देश दिए गए।

संबंधित समाचार