बरेली: हल्की बारिश के बाद बढ़ी उमस, मौसम विभाग ने दी अगली चेतावनी

बरेली, अमृत विचार: जिले का मौसम शुक्रवार सुबह अचानक बदल गया। बादल छाने के बाद तेज हवा चली और फिर बारिश हुई। इससे लोगों को गर्मी से कुछ देर तक राहत मिली लेकिन इसके बाद तेज धूप खिलने से उमस बढ़ गई। मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में औसत दो मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।
इस दौरान अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस दौरान हवा में नमी सुबह 48 प्रतिशत और शाम को 39 प्रतिशत दर्ज की गई।
आंचलिक मौसम केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बने एक दबाव क्षेत्र के प्रभाव से अगले कुछ दिनों में छिटपुट बारिश की संभावना बनी हुई है लेकिन भारी बारिश की कोई संभावना नहीं है। इसके बावजूद तापमान में खास गिरावट के आसार नहीं हैं।
उन्होंने बताया कि 17 और 18 मई को मौसम साफ रहेगा। 19 और 20 मई को हल्की बारिश के आसार हैं और 21 मई को बादल छाए रहेंगे और 22 मई को मौसम साफ रहेगा। जिला अस्पताल के फिजिशियन डॉ. राहुल वाजपेयी ने सलाह दी है कि अगले कुछ दिनों तक लोग गर्मी और उमस से बचाव के लिए पर्याप्त पानी पिएं, हल्के और सूती कपड़े पहनें।
ये भी पढ़ें- बरेली: प्रेमिका के साथ कोतवाली पहुंचे प्रेमी की अचानक तबीयत बिगड़ी, जिला अस्पताल में भर्ती