रामपुर: आजम खां की जमानत पर फैसला आज, क्वालिटी बार केस में बहस पूरी

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

रामपुर,अमृत विचार: क्वालिटी बार कब्जाने के मामले में जमानत को लेकर एमपी-एमएलए सेशन कोर्ट में दोनों पक्षों की बहस पूरी हो चुकी है। आज इस मामले में फैसला आ सकता है। सिविल लाइंस क्षेत्र में स्थित क्वालिटी बार के मामले में बार स्वामी गगन अरोड़ा की शिकायत पर 21 नवंबर 2019 को तत्कालीन राजस्व निरीक्षक अनंगराज सिंह ने सिविल लाइंस थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।

आरोप लगाया था कि आजम खां ने मंत्री रहते हुए जिला सहकारी संघ की जमीन पर बने क्वालिटी बार की 302 वर्ग मीटर जगह को अपनी पत्नी को 1200 रुपये किराये पर नाम कर दी थी। बाद में इसमें आजम खां के बेटे को भी सह किरायेदार के रूप में दर्शा दिया गया था। उस समय जिला सहकारी संघ के चेयरमैन जफर अली जाफरी थे। उनकी अध्यक्षता में हुई बैठक में यह प्रस्ताव पास किया गया था।

पुलिस ने चेयरमैन सैयद जफर अली जाफरी, आजम खां की पत्नी पूर्व सांसद डॉ. तजीन फात्मा व बेटे पूर्व विधायक अब्दुल्ला को नामजद किया था। सुनवाई के दौरान पुलिस ने सपा नेता आजम खां को भी आरोपी बना लिया था। इस मामले में आजम खां की जमानत को लेकर आज फैसला आ सकता है।

ये भी पढ़ें- रामपुर: तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को मारी टक्कर, दो की मौके पर मौत

संबंधित समाचार