अमेठीः "बिजली नहीं तो चैन नहीं", भाकियू का बिजली कटौती को लेकर जोरदार प्रदर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

अमेठी, अमृत विचारI भारतीय किसान यूनियन की ओर से शुक्रवार को इन्हौना के विद्युत उपकेंद्र पर धरना देकर रोष प्रकट किया गया। किसानों ने गांवों में लगातार हो रही बिजली कटौती के खिलाफ नारेबाज़ी की और सरकार से वादे के अनुरूप 18 घंटे बिजली आपूर्ति की मांग की।

जिला अध्यक्ष शमीमा खान ने कहा कि सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों को प्रतिदिन 18 घंटे बिजली देने का वादा किया था, लेकिन हकीकत में दो घंटे भी बिजली नहीं मिल रही है। इससे किसानों की फसलें खतरे में हैं और उन्हें सिंचाई के लिए महंगे दामों पर डीजल खरीदना पड़ रहा है।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सरकार एक तरफ बिजली दरें बढ़ा रही है, वहीं दूसरी तरफ बिजली आपूर्ति में भारी कटौती हो रही है। भीषण गर्मी में ग्रामीण जनता परेशान है, और बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक बेहाल हैं।

करीब एक घंटे तक चले इस धरने के बाद मौके पर पहुंचे एसडीओ ने किसानों को समस्या जल्द सुलझाने का भरोसा दिलाया, जिसके बाद धरना समाप्त कर दिया गया। हालांकि, किसानों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं निकला तो वे फिर से बड़ा आंदोलन करेंगे और बिजली घर का घेराव करेंगे।

यह भी पढ़ेः आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हुआ देश, 40 सांसदों के 7 डेलीगेशन को विदेश भेजेगी भारत सरकार, दुनियाभर में बेनकाब होगा पाकिस्तान

संबंधित समाचार