कासगंज: युवक ने फंदा लगाकर की आत्महत्या, परिवार में मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

कासगंज, अमृत विचार: सदर कोतवाली के मोहल्ला सिटी में एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके का मुआयना किया। वहीं नमूने एकत्रित किए।

मोहल्ला सिटी निवासी 40 वर्षीय बृजेश पुत्र हरिश्चंद्र ने शुक्रवार की रात्रि फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। रात में उसकी पत्नी सुशीला देवी लगभग तीन बजे जागी तो उसने पति को पंखे में फंदा से लटका हुआ देखा। पति के शव को देखकर उसकी चीख निकल गईं। 

जानकारी अन्य परिजनों को हुई तो वह भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस को भी सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंच गई। वहीं फॉरेंसिक टीम ने मौके से फिंगर प्रिंट सहित अन्य साक्ष्यों को एकत्रित किया। पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाया। कोतवाली प्रभारी लोकेश भाटी ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- कासगंज: सीएम के दौरे से पहले व्यवस्थाएं दुरुस्त करने में जुटा अमला...ADG आगरा ने लिया जायजा

संबंधित समाचार