लखीमपुर खीरी: नगर पंचायत कार्यालय में हंगामा, सभासद और लिपिक के बीच कहासुनी के बाद मारपीट
निघासन, अमृत विचार: नगर पंचायत कार्यालय में शनिवार को किसी काम को लेकर सभासद और नगर पंचायत के बाबू के बीच कहासुनी हो गई। दोनों तरफ से बढ़ी तकरार के बाद हाथापाई होने लगी। इससे कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई।
चेयरमैन, ईओ आदि ने किसी तरह से बीच बचाव कर दोनों को शांत कराया। घटना से नाराज कर्मचारी लिपिक के समर्थन में झाड़ू लेकर धरने पर बैठ गए और सभासद के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। ईओ के समझाने के बाद कर्मचारी शांत हुए और धरना समाप्त कर दिया।
शास्त्री नगर के सभासद मुन्ना खान शनिवार को नगर पंचायत कार्यालय गए थे। वह ईओ कार्यालय में बैठे थे। किसी काम को लेकर उनकी ईओ कार्यालय में लिपिक महेंद्र तिवारी से कहासुनी हो गई। इसके बाद लिपिक महेंद्र तिवारी वहां से चले गए।
बताते हैं कि कुछ देर बाद लिपिक नगर पंचायत अध्यक्ष बद्री प्रसाद मौर्य के हस्ताक्षर कराने के लिए उनके कक्ष में पहुंच गए। वहां पर भी सभासद मुन्ना खान बैठे हुए थे, जहां पर भी एक बार फिर दोनों में कहासुनी होने लगी।
लोग कुछ समझ पाते। इससे पहले ही दोनों पक्षों में हाथापाई होने लगी। इससे कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई। वहां पर मौजूद अध्यक्ष, ईओ दिनेश शुक्ला, दयाशंकर मौर्य और अन्य सभासदों ने बीच बचाव किया। मारपीट की खबर मिलते ही कर्मचारियों में रोष पनप गया। बड़ी संख्या में कर्मचारी नगर पंचायत कार्यालय पर एकत्र हो गए और परिसर में हाथ में झाडू लेकर धरने पर बैठ गए।
कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर नारेबाजी शुरू कर दी। आरोपी सभासद के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। ईओ दिनेश शुक्ला ने कर्मचारियों को किसी तरह से समझा बुझाकर धरना शांत कराया। लिपिक महेंद्र तिवारी ने थाने में तहरीर दी है। कार्यवाहक थानाध्यक्ष आदित्य यादव ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
मैने कोई अभद्रता नहीं की है। अध्यक्ष जी के सामने हुआ है। मेरी कोई गलती नहीं है। मैंने भी तहरीर दी है- मुन्ना खान, सभासद
हम बाहर से आकर नौकरी कर रहे है। हमसे सभासद ने अभद्रता व हाथापाई की है- महेंद्र तिवारी, लिपिक
ये भी पढ़ें- लखीमपुर: खेत में बने मचान से युवक का लटका मिला शव, हत्या की आशंका
