कानपुर: जिलाधिकारी व सीडीओ ने नून नदी जीर्णोद्धार का किया निरीक्षण, दिए जरूरी निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

शिवराजपुर/कानपुर,अमृत विचार। जिलाधिकारी कानपुर नगर जितेंद्र प्रताप सिंह और मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन ने क्षेत्र के गांव सैलहा में पहुंचकर नून नदी जीर्णोद्धार के अंतर्गत हो रहे विकास कार्य का निरीक्षण किया व जरूरी दिशा निर्देश दिए। साथ ही वहां पहुंचकर हो रहे विकास कार्य के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी ली।  

क्षेत्र के नदीहा गांव की कन्हैया झील से निकली नून नदी जिसकी कुल लंबाई 48 किलोमीटर जो कि बिठूर के पास गंगा में मिली है व विकास खंड शिवराजपुर व चौबेपुर के दर्जनों गांवों से होकर निकलती है। इस नदी का अस्तित्व लगभग समाप्त की ओर था जिसमें क्षेत्रीय लोगों की मांग के बाद शासन प्रशासन ने इसके जीर्णोद्धार का बीणा उठाया व इसकी सफाई का निरंतर काम चल रहा है।

cats

ग्राम पंचायत सैलहा के अंतर्गत नून नदी की लंबाई 3 किलोमीटर है जिसकी मिट्टी सफाई का काम जोरों पर चल रहा है। शनिवार को सुबह 11 बजे जिलाधिकारी कानपुर नगर जितेंद्र प्रताप सिंह व मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन ने सैलहा ग्राम पंचायत में हो रहे नून नदी के जीर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण किया। 

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा काम में तेजी लाने के साथ-साथ और भी बेहतर काम करने के निर्देश दिए । निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि कुल 16 किलोमीटर करवाए जाने वाले काम के सापेक्ष अभी तक लगभग साढ़े आठ किलोमीटर का काम  किया जा चुका है। लगभग 29 लाख रुपए का  भुगतान श्रमिकों को किया जा चुका है। 

वहीं जिला अधिकारी ने मौके पर सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द नून नदी में हो रहे कार्य को कराया जाए निरीक्षण के बाद लौटते वक्त रास्ते में मौजूद  बैरी गांव से निकलते समय जिलाधिकारी की नजर सड़क किनारे स्थित सूखे तालाब पर पड़ गई जिसको तुरंत संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी महोदय ने खंड विकास अधिकारी को आदेश दिया कि गर्मी को देखते हुए तालाब को तुरंत भरवारा जाए। 

इस दौरान सीडीओ श्रीमती दीक्षा जैन, परियोजना निदेशक पी एन दीक्षित , खंड विकास अधिकारी बलराम सिंह , जे ई कामता नाथ बाजपेयी, पंचायत सचिव दीपा शुक्ला ,ग्राम प्रधान सुरभी सिंह , प्रधान प्रतिनिधि अजय प्रताप सिंह समेत अन्य संबंधित अधिकारी व स्थानीय लोग मौजूद रहें।

संबंधित समाचार