बाराबंकी :लाखों की ठगी के मामले में व्यापारी को धमकी, डेढ़ माह पूर्व एफआईआर दर्ज फिर भी आरोपी पकड़ से दूर
Barabanki Crime News: एक प्रतिष्ठान से सुनियोजित तरीके से 41 लाख रुपये से अधिक की ठगी और गबन के मामले में अब व्यापारी को जान से मारने की धमकी दी जा रही। डेढ़ माह पूर्व दर्ज मामले के आरोपी पुलिस की पकड़ से अभी भी दूर हैं। व्यापारी ने सुरक्षा की मांग की है।
व्यापारी प्रवेश कुमार गुप्ता की ओर से थाना मसौली में दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार शहर के मोहल्ला दशहराबाग में स्थित उनकी फर्म आराध्या ट्रेडिंग कम्पनी में कार्यरत कर्मचारी विनय कुमार वर्मा ने बीते 5 वर्षों में फर्जीवाड़ा कर यह धनराशि हड़प ली। व्यापारी ने बताया कि विनय को उसके मित्र लक्ष्मी नारायण मिश्रा उर्फ राजन द्वारा सिफारिश पर नौकरी पर रखा गया था। विनय ने समय-समय पर टीडीएस जमा करने के नाम पर राशि प्राप्त की, लेकिन जब ऑडिट कराया गया, तो सामने आया कि सिर्फ 3.38 लाख रुपये ही जमा हुए हैं जबकि कुल धनराशि 45 लाख रुपये से अधिक दी गई थी।
इस घोटाले में विनय के साथ मयंक वर्मा, वैभव वर्मा, विपिन यादव, रेनू वर्मा व लक्ष्मी नारायण मिश्रा की संलिप्तता सामने आई है। जब व्यापारी ने पैसे की मांग की, तो विनय ने 28.65 लाख रुपये का पीएनबी चेक भी दिया, जो बाउंस हो गया। व्यापारी अपने परिजनों के साथ विनय से अभिलेख लेने गया, तो विनय ने जान से मारने की धमकी दी। अब तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है, जबकि व्यापारी के अनुसार जीवन, परिवार व प्रतिष्ठान पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है। विपक्षियों द्वारा परिवार के अपहरण व झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी जा रही है। व्यापारी की मांग है कि आरोपियों की गिरफ्तारी करते हुए गबन की गई धनराशि की रिकवरी सुनिश्चित कराई जाए।
यह भी पढ़ें:- बाराबंकी : नेशन फर्स्ट का भाव लेकर राष्ट्र निर्माण में जुटें युवा, प्रतिभा सम्मान समारोह में पहुंचे जलशक्ति मंत्री
