शर्मनाक : विधवा को झांसा देकर करता रहा शारीरिक शोषण, शादी का दबाव डाला तो पीटकर रेलवे स्टेशन पर छोड़ा
Sexual exploitation of a widow in Barabanki: बिजनौर जिले की रहने वाली एक विधवा महिला को शादी का झांसा देते हुए बाराबंकी बुलाकर चार महीने तक शारीरिक शोषण किया गया। महिला ने युवक पर शादी का दबाव डाला तो परिवार संग महिला की पिटाई कर उसे रेलवे स्टेशन पर तन्हा छोड़ दिया गया। पुलिस ने नहीं सुनी तो महिला ने कोर्ट की शरण ली, कोर्ट के आदेश पर अब रिपोर्ट दर्ज की गई है।
बिजनौर जिला की रहने वाली महिला ने बाराबंकी में अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट संख्या 38 में दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि आरोपी गुरविंदर सिंह गिल उर्फ राहुल निवासी ग्राम दौलतपुर थाना मोहम्मदपुर खाला ने 25 जून 2024 को उसे शादी का झांसा देकर अपने घर बुलाया। कई महीनों तक जबरन संबंध बनाने के बाद 29 सितंबर 2024 को जब पीड़िता ने विवाह के लिए दबाव डाला, तो आरोपी ने अपनी बहन रानी कौर और बहनोई सुखपाल सिंह के साथ मिलकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।
आरोप है कि उसे फतेहपुर लाकर चार अज्ञात व्यक्तियों के साथ छेड़छाड़ कराई गई और धमकी देते हुए रेलवे स्टेशन पर अकेला छोड़ दिया गया। डरी-सहमी हालत में पीड़िता किसी तरह अपने मायके पहुंची, लेकिन बदनामी के डर से तत्काल पुलिस को सूचना नहीं दे सकी। पीड़िता ने 19 फरवरी को एसपी को प्रार्थना-पत्र भेजा, परंतु रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई। विवश होकर 27 फरवरी को कोर्ट में गुहार लगाई। कोर्ट ने मामले को संज्ञान में लेते हुए अभियोग पंजीकृत कर विवेचना के आदेश दिए। महिला की तहरीर पर मोहम्मदपुर खाला थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। पीड़िता ने सुरक्षा की मांग करते हुए कहा है कि आरोपी पक्ष लगातार उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है।
यह भी पढ़ें:- बाराबंकी :लाखों की ठगी के मामले में व्यापारी को धमकी, डेढ़ माह पूर्व एफआईआर दर्ज फिर भी आरोपी पकड़ से दूर
