Barabanki accident : ई-रिक्शा को ट्रक ने मारी टक्कर, दो की मौत सात गंभीर

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Barabanki accident News :  शुक्रवार मध्यरात्रि के बाद वैवाहिक समारोह से लौट रहे लोगों को लेकर गलत दिशा में जा रहे ई रिक्शा को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से दूर जा गिरे ई रिक्शे पर सवार किशोरी समेत दो की मौके पर ही मौत हुई जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, सभी को जिला अस्पताल भेज दिया गया। यहां से तीन को ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस ने ट्रक कब्जे में ले लिया। 

जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र में अयोध्या-लखनऊ राजमार्ग पर लोधेसिंह का पुरवा कट के पास एक ई-रिक्शा में ट्रक चालक ने जोरदार टक्कर मार दी। शुक्रवार आधी रात के बाद हुए हादसे में ई-रिक्शा चालक के अलावा असंदरा थाना क्षेत्र के चंद्रभान पुरवा निवासी गुड़िया पत्नी रंजीत उम्र 22, रेशमा पुत्री विक्रम 14, अनिल पुत्र अंतर्वेदी पाण्डेय 35, पलक पुत्री संदीप 5, अनमोल पुत्री देवनारायण 3, पूनम पत्नी देवनारायण 30, जाह्नवी पुत्री देवनारायण 18, सचिन पुत्र चंद्रकुमार 8, निशा पुत्री विक्रम गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों ने गुड़िया व रेशमा को मृत घोषित कर दिया जबकि जाह्नवी, सचिन, निशा को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। सभी लोग सफदरगंज क्षेत्र के उधौली गांव में शादी समारोह में शामिल होने के बाद वहां से असंदरा थाना क्षेत्र में अपने गांव चंद्रभान पुरवा जा रहे थे तभी अयोध्या की और से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने गलत दिशा में चल रहे ई रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद पीड़ितों के परिवार में कोहराम मच गया। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।  
ट्रामा सेंटर गए युवक ने तोड़ा दम 
हैदरगढ़ प्रतिनिधि के अनुसार थाना सुबेहा क्षेत्र के अहिबरन पुरवा गांव निवासी बाइक सवार जगभवन उर्फ भद्दू सिंह 40 व उसका साथी विनोद कुमार शुक्रवार की शाम सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। सीएचसी में इलाज के बाद दोनों को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया। ट्रामा सेंटर पहुंचे जगभवन उर्फ भद्दू को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचे शव का शनिवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया। वहीं युवक की मौत से पत्नी सुमन 15 वर्षीय पुत्र शिवा एवं 8 वर्षीय पुत्री बिट्टू का रो-रोकर बुरा हाल है। भद्दू सिंह की मौत से परिवार का भविष्य भी असुरक्षित हो गया है।

यह भी पढ़ें:- बाराबंकी : जिले में 15 जून तक बाढ़ संभावित इलाकों में पूरी होंगी सभी परियोजनाएं

संबंधित समाचार