बरेली: कुत्ते पालना होगा महंगा, पंजीकरण शुल्क में 50 गुना बढ़ोतरी की तैयारी

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

बरेली, अमृत विचार: नगर निमग क्षेत्र में कुत्ते पालने के शौकीन लोगों पर आर्थिक भार बढ़ाने की तैयारी कर रहा है। नगर निगम ने छोटे कुत्तों के पंजीकरण शुल्क 10 रुपये बढ़ाकर 500 रुपये करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। वहीं, बड़े कुत्तों के लिए भी पंजीकरण शुल्क की दरें नए सिरे से लागू की जाएंगी।

जानकारों के अनुसार, नगर निगम में अभी तक 54-55 कुत्तों का ही पंजीकरण होना बताया जा रहा है, जबकि अनुमानित तौर पर पूरे शहर में पालतू कुत्तों की संख्या 10 हजार से भी ज्यादा बताई जा रही है। हालांकि, लोग पंजीकरण कराने में दिलचस्पी नहीं दिखाते हैं। इसकी वजह से वास्तविक आंकड़े सामने नहीं आ पाता है।

अभी तक छोटे और बड़े कुत्तों का पंजीकरण कराने के लिए शुल्क 10 रुपये ही है। मगर, आने वाले दिनों में इसमें बढ़ोत्तरी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। ऐसा पहली बार होने जा रहा है, जब छोटे और बड़े कुत्तों के लिए अलग-अलग पंजीकरण शुल्क तय किया जाएगा। 

नगर निगम की ओर से शासन को इसके लिए प्रस्ताव भी भेज दिया है। इसमें छोटे कुत्तों के लिए पंजीकरण शुल्क में 50 गुना की बढ़ोत्तरी की गई है। प्रस्ताव मंजूर होने के बाद छोटे कुत्तों के पंजीकरण के लिए 10 रुपये के स्थान पर 500 रुपये देने होंगे। वहीं, बड़े कुत्तों के लिए दस रुपये की जगह साल में एक हजार रुपये पंजीकरण शुल्क प्रस्तावित किया गया है।

बताया जाता है कि ब्रीडिंग के लिए रखे गए कुत्तों पर भी अभी दस रुपये ही पंजीकरण शुल्क था, जबकि नए प्रस्ताव में पहली दफा इसे बढ़ाकर पांच हजार रुपये प्रस्तावित किया गया है। नगर आयुक्त की ओर से प्रस्तावित दरों का सार्वजनिक प्रकाशन पूर्व में कराया जा चुका है। नई दरों के लिए शासन से अधिसूचना जारी होगी।

इसी माह हैंडओवर हो जाएगा एबीसी सेंटर
अवारा कुत्तों को पकड़कर उनका बधियाकरण कराने के लिए परसाखेड़ा में एबीसी (एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर) का निर्माण कराया गया है। एक करोड़ 81 लाख रुपये की लागत से सेंटर बनाया गया है। जल निगम की कंस्ट्रक्शन एवं डिजाइन डिवीजन ने इसका निर्माण किया है। संभावना जताई जा रही है कि जल निगम इसी माह सेंटर नगर निगम को हैंडओवर कर देगा। बाकी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं।

ये भी पढ़ें- बरेली: गर्मी-उमस के बीच राहत की फुहारें, अगले तीन दिन बारिश के आसार

संबंधित समाचार