कानपुर: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी पर भाजपा व ब्राह्मण संगठन के लोगों ने फूंका सपा का पुतला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

चौबेपुर/कानपुर, अमृत विचार। बीते दिन सोशल मीडिया मंच एक्स पर समाजवादी पार्टी मीडिया सेल के नाम के अकाउंट से प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के विरुद्ध की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर भाजपाइयों व इससे जुड़े ब्राह्मण संगठन के लोगों में जबरदस्त रोष है। मामले में रविवार को भाजपा व सवर्ण आर्मी संगठन के पदाधिकारी समेत कार्यकर्ताओं ने सपा का पुतला फूंक और जमकर नारेबाजी की।

मालूम हो कि गत शुक्रवार को सोशल मीडिया मंच एक्स पर समाजवादी पार्टी मीडिया सेल के नाम के हैंडल पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के विरुद्ध बेहद अशोभनीय शब्दों के इस्तेमाल को लेकर भाजपाइयों व ब्राह्मण संगठनों से जुड़े लोगों में जबरदस्त रोष बना हुआ है।

मामले को लेकर रविवार को जिला पंचायत सदस्य गोपाल दीक्षित व सवर्ण आर्मी के जिलाध्यक्ष सुमित तिवारी की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने कस्बे में पिपरी रोड तिराहे के निकट जीटी रोड पर समाजवादी पार्टी का पुतला फूंककर जमकर भड़ास निकाली। इस दौरान भाजपाइयों ने सपा के विरुद्ध नारेबाजी कर पार्टी प्रमुख से अपशब्दों के लिए माफी मांगे जाने की मांग की। 

इस मौके पर अतुल दुबे मामा, मंडल महामंत्री प्रदीप पांडे, कार्तिकेय दीक्षित, वैभव सिंह राजावत, रिंकू बाजपेई, आशीष पांडे, उमाकांत तिवारी,मनीष पांडे ,नीरज द्विवेदी, सचिन तिवारी, हरिओम दीक्षित व पूर्व मंडल अध्यक्ष सतीश तिवारी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

संबंधित समाचार