Lucknow News: बिजली कटौती, ट्रिपिंग और लो वोल्टेज से परेशान लोग, ऊर्जा मंत्री ने किया औचक निरीक्षण, अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: राजधानी में बिजली कटौती बढ़ने की शिकायतें आने पर रविवार को ऊर्जा मंत्री एके शर्मा खुद मैदान में उतर गए। उन्होंने राजभवन खंड के सीजी सिटी उपकेंद्र पहुंचकर लॉग बुक देखी। लोड पैनल और पावर ट्रांसफार्मर के लोड की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि भीषण गर्मी में कटौती, लो वोल्टेज और ट्रिपिंग समस्या न हो, इसके लिए हर संभव प्रयास करें।

ऊर्जा मंत्री ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों से उपकेंद्र की क्षमता, फीडरों से हो रही बिजली आपूर्ति की जानकारी ली। अनुरक्षण कार्यों और गर्मी में अपनाए जाने वाले सुरक्षात्मक उपायों का भी जायजा लिया। इसके बाद उपकेंद्र में ट्रांसफार्मर पर चल रहे रिपेयरिंग, रिप्लेसमेंट के कार्य को भी देखा। खामियों तत्काल दूर करने के लिए अधिकारियों के साथ चेयरमैन और प्रबंध निदेशक यूपीपीसीएल को निर्देशित किया।

ऊर्जा मंत्री ने अनुरक्षण कार्य की आड़ मेंं दिन में कई बार शटडाउन लेने पर नाराजगी जताई। कहा कि सुधार कार्य किसी एक फीडर पर शटडाउन लेने के बाद कर लिए जाएं। ऐसा न करने वाले कार्मिकों पर कार्रवाई की जाए। राजधानी में बिना वजह कटौती, ट्रिपिंग और लो वोल्टेज की समस्या बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बिजली संबंधी शिकायतों का जल्द समाधान कराएं और पावर ट्रांसफार्मर के आसपास साफ सफाई रखने, पेड़ो की कटाई-छटाई कराएं। अधिकारियों को बिजली कटौती और ट्रांसफार्मर के जलने के लिए अधिक लोड और तेल की कमी का बहाना बनाने के लिए चेताया।

ऊर्जा मंत्री ने उपभोक्ताओं के फोन न उठाने और लापरवाह कर्मचारियों को सख्त कार्रवाई के लिए चेतावनी दी। अधिकारियों को 1912 पर मिलने वाली उपभोक्ताओं की शिकायतों के जल्द समाधान के लिए निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को इस भीषण गर्मी में बिजली आपूर्ति को लेकर निरन्तर सजग रहने के लिए कहा।साथ ही कटियाबाजों और बिजली चोरों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई करने के लिए आदेश दिया।

यह भी पढ़ेः UP Board Compartment Exam: 10वीं, 12वीं के इंप्रूवमेंट-कंपार्टमेंट के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, ऐसे करें अप्लाई

संबंधित समाचार