UP Board Compartment Exam: 10वीं, 12वीं के इंप्रूवमेंट-कंपार्टमेंट के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, ऐसे करें अप्लाई

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

प्रयागराज, अमृत विचार। यूपी बोर्ड ने 2025 की हाईस्कूल परीक्षा में इंप्रूवमेंट, कंपार्टमेंट और इंटरमीडिएट में कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की घोषणा की है। विद्यार्थी बोर्ड की वेबसाइट - upmsp.edu.in पर 19 मई यानी आज से आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन की अंतिम तिथि 10 जून की रात 12 बजे तक है। यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने बताया कि हाईस्कूल में इंप्रूवमेंट परीक्षा के तहत परीक्षार्थी अपने अनुत्तीर्ण हुए एक विषय में परीक्षा दे सकते हैं, जबकि कंपार्टमेंट परीक्षा के तहत परीक्षार्थी अपने अनुत्तीर्ण हुए दो विषयों में से किसी एक विषय में ही परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

आवेदन शुल्क

ह्यूमैनिटी, साइंस और कॉमर्स संकाय के अभ्यर्थी, जो किसी एक विषय में असफल हैं, कम्पार्टमेंट परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। कृषि संकाय के अभ्यर्थी भाग-1 या भाग-2 में से केवल एक पेपर के लिए कम्पार्टमेंट परीक्षा दे सकते हैं। व्यावसायिक संकाय में ट्रेड विषय के किसी एक पेपर में असफल अभ्यर्थी आवेदन के पात्र हैं। आवेदन करने वाले सभी छात्रों को 306 रुपये का परीक्षा शुल्क जमा करना होगा।
 
चालान के माध्यम से आवेदन शुल्क जमा करना
 
अभ्यर्थियों को निर्धारित परीक्षा शुल्क चालान के माध्यम से कोषागार में灵敏्‍ट में जमा करना होगा। चालान की मूल प्रति और भरे हुए ऑनलाइन आवेदन पत्र का प्रिंटआउट बोर्ड के संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय में अंतिम तिथि से तीन दिन के भीतर, अधिकतम 13 जून तक पंजीकृत डाक के माध्यम से भेजना होगा।
हाईस्कूल इम्प्रूवमेंट, कम्पार्टमेंट परीक्षा या इंटरमीडिएट कम्पार्टमेंट परीक्षा में किसी भी विषय के लिखित और प्रायोगिक/प्रोजेक्ट (आंतरिक मूल्यांकन) दोनों भागों में असफल उम्मीदवारों को दोनों भागों की परीक्षा देनी होगी। जो छात्र केवल एक भाग (लिखित या प्रायोगिक) में असफल हुए हैं और दूसरे भाग में पास हैं, वे केवल असफल भाग की परीक्षा दे सकते हैं, या यदि वे चाहें तो दोनों भागों की परीक्षा दे सकते हैं।

संबंधित समाचार