जौनपुर का भी बदल जाएगा नाम? इस मुस्लिम नेता ने सीएम योगी को लिखा पत्र, कहा- माता रेणुका के नाम...
लखनऊ, अमृत विचारः उत्तर प्रदेश में एक और जिले का नाम बदलने की संभावना है। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के नेता शम्सी आजाद ने इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। अपने पत्र में उन्होंने ऐतिहासिक तथ्यों का हवाला देते हुए जिले का नाम बदलने की मांग की है। उन्होंने जिले को परशुराम की कर्मभूमि बताते हुए इसे 'महर्षि जमदग्नि' या 'माता रेणुका' के नाम पर रखने की अपील की है।
अपने पत्र में शम्सी आजाद ने मुख्यमंत्री को लिखा है कि उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले का इतिहास अत्यंत प्राचीन और गौरवमयी है। इसका पौराणिक महत्व भी है। पहले इस जिले का नाम पवनपुर था, जिसे बाद में फिरोज शाह तुगलक के चचेरे भाई मोहम्मद तुगलक, जिन्हें जौना खान के नाम से जाना जाता था, के नाम पर जौनपुर कर दिया गया।
बीजेपी नेता ने लिखा कि जौनपुर के जमैथा गांव को भगवान परशुराम की कर्मभूमि और तपोभूमि माना जाता है। यहाँ महर्षि जमदग्नि का आश्रम था, जो परशुराम के पिता थे। जौनपुर को पहले जमदग्निपुरम् भी कहा जाता था।
उन्होंने अनुरोध किया कि जौनपुर जनपद का नाम बदलकर महर्षि दधीचि, भगवान परशुराम, महर्षि जमदग्नि या भगवान परशुराम की माता रेणुका के नाम पर किया जाए।
यह भी पढ़ेः लखनऊ: क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने की सीएम योगी से मुलाकात
