खून का रिश्ता हुआ 'खूनी': भतीजे को मारने वाला चाचा गिरफ्तार, जमीन के टुकड़े के लिए कर दी थी हत्या

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

हरदोई। जमीन को गिरवी रखने पर सवाल-जवाब कर रहे भतीजे को उसके सगे चाचा ने लाठी से हमला करके उसे मौत के घाट उतार दिया था। पुलिस ने बीएनएस की धारा 105 के तहत मामला दर्ज करते हुए हत्यारोपी चाचा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

बता दें कि शनिवार की दोपहर बेहटा गोकुल थाने के ठगपुरवा मजरा भदेउना निवासी महिपाल का 15 वर्षीय पुत्र सहवाग उर्फ अजीत कुमार अपने सगे चाचा विजय कुमार से जमीन गिरवी रखने के बारें में सवाल जवाब कर रहा था। चूंकि महिपाल राजस्थान गया हुआ था। उसी बीच विजय कुमार ने उसके हिस्से की सवा बीघा ज़मीन रायपुर के लाखन के पास 10 हज़ार पर गिरवी रख दी थी। महिपाल राजस्थान से वापस लौटा और उसे पता चला, तो उसने इस बारे में विजय कुमार से पूछताछ की। जिसके लेकर वह गाली-गलौज करने लगा। शनिवार को उसी पर बहस हो रही थी, तो सहवाग उर्फ अजीत के उसी बात के दोहराने पर विजय बौखला गया, लेकिन मां रामरानी के बताने पर महिपाल बीच में आ गया। वह कुछ कहता, तभी विजय ने कुल्हाड़ी से वार कर दिया। 

सहवाग उर्फ अजीत के कुल्हाड़ी पकड़ने पर विजय ने लाठी उठाई और सीधे उसके सिर पर हमला कर दिया,बचाने में महिपाल और उसकी मां के भी चोंट आई। हमला होने से सहवाग उर्फ अजीत लहूलुहान हो कर गिर पड़ा, उधर विजय भाग गया। महिपाल अपने बेटे को ले कर निजी हास्पिटल पहुंचा। जहां से उसे लखनऊ रिफर कर दिया गया,लेकिन वहां पहुंचते ही उसकी मौत हो गई। बेहटा गोकुल पुलिस ने महिपाल की तहरीर पर मामला दर्ज किया और हत्यारोपी विजय कुमार को गिरफ्तार कर उसे जेल भेजा है।

यह भी पढ़ेः जौनपुर का भी बदल जाएगा नाम? इस मुस्लिम नेता ने सीएम योगी को लिखा पत्र, कहा- माता रेणुका के नाम...

संबंधित समाचार