पीलीभीत: झोपड़े में झोलाछाप ने खोला क्लीनिक...सीएमओ के निर्देश पर हुआ सील

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

पीलीभीत, अमृत विचार। झोपड़ी को ही एक झोलाछाप ने क्लीनिक बना डाला। अवैध तरीके से संचालित क्लीनिक में मरीजों को भर्ती कर इलाज किया जा रहा था।  सीएमओ के निर्देश पर पहुंची टीम ने क्लीनिक को सील कर दिया है।

सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के गांव जोगराजपुर में अवैध क्लीनिक और लैब के संचालन की शिकायत हुई थी। इस पर सीएमओ के निर्देश पर तीन मई को पूरनपुर एमओआईसी डॉ. मनीष राज शर्मा जांच के लिए गए थे। दोनों संस्थानों को नोटिस जारी कर दस्तावेज मांगे गए थे। मगर, संचालकों ने न केवल जवाब देने से इंकार किया, बल्कि नोटिस फाड़ कर दोबारा से प्रैक्टिस शुरू कर दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए सोमवार को एमओआईसी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। टीम के पहुंचते ही अफरा-तफरी मच गई। जब टीम झोपड़ी के भीतर पहुंची तो नजारा देख दंग रह गई। 

वहां पर मरीजों को भर्ती कर ग्लूकोज की बोतल चढ़ाई जा रही थी। बिना किसी पंजीकरण और सुरक्षा मानकों के इलाज किया जा रहा था। टीम ने तुरंत क्लीनिक और लैब को सील कर दिया। कार्रवाई समाप्त होने के बाद जैसे ही लोग वापस लौटने लगे, अंदर किसी के होने की आशंका हुई। जब ताले को खोलकर फिर से देखा गया, तो दो महिलाएं गंभीर अवस्था में भर्ती मिलीं। जिसके बाद टीम ने दोनों मरीजों के उचित इलाज की व्यवस्था की। इसके बाद क्लीनिक को दोबारा सील किया गया। इस पूरे प्रकरण की रिपोर्ट सीएमओ कार्यालय को भेज दी गई है।

संबंधित समाचार