रायबरेलीः खेत में काम कर रहे किसान पर मधुमक्खियों ने किया हमला, मौत
खीरों/रायबरेली, अमृत विचार। थाना क्षेत्र खीरों के गांव कमालपुर में मंगलवार को सुबह खेतों में फसल की देखरेख करने गए एक बुजुर्ग किसान पर अचानक मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने घायल किसान को गम्भीर हालत में सीएचसी खीरों पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के बड़े बेटे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग किसान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कमालपुर निवासी मृतक किसान ओंकार (60) पुत्र बुद्धूलाल के बड़े बेटे दिलीप ने बताया कि पिता ओंकार मंगलवार को सुबह लगभग 5:30 बजे खेतों में फसल की देखरेख करने गए थे। वहीं खेतों में अचानक उनके ऊपर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। परिजनों ने आनन फानन में गम्भीर हालत में उन्हें सीएचसी खीरों पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस घटना से मृतक किसान की पत्नी चंद्रानी, बेटे दिलीप, कमलेश सहित सभी परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
प्रभारी निरीक्षक सन्तोष कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के बेटे की लिखित सूचना के आधार पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
यह भी पढ़ेः डिप्टी सीएम का अखिलेश यादव पर पलटवार, DNA पर कहा... कितना याद दिलाऊ? थीसिस लिखवाकर भिजवा दूंगा
