सड़क हादसे में देवर भाभी की मौत, रायबरेली प्रतापगढ़ हाइवे पर अज्ञात वाहन ने मारी थी टक्कर 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

रायबरेली, अमृत विचार। सोमवार की देर रात अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दिया। इसमें देवर और भाभी की मौत हो गई। वहीं एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है। वहीं एक महिला की हालत अब भी गंभीर बानी हुई है। एक ही परिवार के दो लोगों के साथ हुई इस घटना से पूरे गांव में दुःख का माहौल है।

मामला रायबरेली प्रतापगढ़ हाइवे पर भदोखर थाना क्षेत्र का है, जहां सोमवार की रात लगभग 11 बजे भेदपुर जिला रायबरेली के रहने वाले राकेश पुत्र औसान (41) अपनी भाभी श्रीमती पत्नी श्रीराम (39) और अपनी पत्नी राजपती के साथ बाइक से गदागंज जमुनापुर निमंत्रण में गए थे। वहां से वापस आ रहे थे। 

सूची के निकट अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। इसमें राकेश और उसकी भाभी श्रीमती की मौत हो गई, उसकी पत्नी राजपती गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की जानकारी होने पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


ये भी पढ़े : झारखंड गैंग के 23 सदस्य गिरफ्तार : टप्पेबाजी और चोरी की वारदातों को देते थे अंजाम

संबंधित समाचार