मैनपुरी में भीषण सड़क हादसा, ड्राइवर को झपकी आने पर ट्रक से टकराई बस
लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में मंगलवार की सुबह एक्सप्रेस-वे पर हुई। बस और ट्रक की टक्कर में परिचालक की मौत हो गयी जबकि 18 अन्य घायल हो गए। पुलिस के अनुसार जिले के कुर्रा थाना क्षेत्र में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे के माइल स्टोन 99 पर लखनऊ से दिल्ली जा रही एक प्राइवेट बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई।
इस टक्कर में बस के परिचालक विपिन निवासी रामनगर थाना किशनी की मौत हो गयी जबकि 18 अन्य यात्री घायल हो गए । घायलों को मिनीं पी जी आई सैफई में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार बस ड्राइवर को झपकी आ जाने से बस ट्रक में जा टकराई।
