बदायूं: अनियंत्रित होकर डबल डेकर बस पलटी...चालक की मौत, 45 यात्री घायल

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

उझानी, अमृत विचार। बरेली-मथुरा राजमार्ग पर कोतवाली उझानी क्षेत्र के गांव देहमू के पास सोमवार आधी रात डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर पलट गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बस राजमार्ग किनारे पेड़ से टकराकर उल्टी दिशा में मुड़ गई। हादसे में बस के चालक की मौत हो गई। 45 यात्री घायल हो गए। घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। डीएम अवनीश राय और एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह रात में ही मेडिकल कॉलेज पहुंचे और घायलों का हाल जाना। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया।

जिला पीलीभीत के थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के गांव नौगवां पकड़िया निवासी सुल्तान (35) पुत्र अशरफ प्राइवेट डबल डेकर बस चलाते थे। वह सोमवार रात बस यूपी 81 डीटी 0869 में बरेली से 55 यात्रियों को लेकर जयपुर जा रहे थे। बस में ज्यादातर यात्री सो रहे थे। बस की गति ज्यादा थी। रात लगभग एक बजे गांव देहमू के पास बस अनियंत्रित हो गई और राजमार्ग किनारे पेड़ से टकराकर विपरीत दिशा में मुड़ गई। मौके पर चीख पुकार मच गई। बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में 10 बच्चों समेत 45 यात्री घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर उझानी इंस्पेक्टर नीरज मलिक घटनास्थल पर पहुंचे। बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला।

एंबुलेंस से घायलों को उझानी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां चिकित्सक ने बस चालक सुल्तान को मृत घोषित कर दिया। बाकी घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज भेजा गया। डीएम, एसएसपी आधी रात को मेडिकल कॉलेज पहुंचे। चिकित्सक से बेहतर उपचार को निर्देशित किया। डीएम ने परिवहन विभाग को जांच करने को निर्देशित किया। परिवहन विभाग ने जांच की तो बस के पेपर पूरे निकले। बस का पंजीकरण 62 सीटों के लिए अलीगढ़ से है। बस का भौतिक सत्यापन कराया जाएगा। जिससे पता चले कि हादसा किस वजह से हुआ। 

हादसे में यह हुए घायल
कुछ लोग अपनी रिश्तेदारी तो कुछ लोग मजदूरी करने के लिए जयपुर जा रहे थे। यात्री अलग-अलग क्षेत्र निवासी हैं। घायलों में बरेली के गांव अभयपुर निवासी रुखसाना, उनका बेटा अरमान व फरहान, बेटी आरजू व आफरीन, अरमान, बरेली के बाकरपुर निवासी जुनैद, देवरनिया निवासी ईशा, मोहिउद्दीन, सितारा, मोहनिशा, बरेली के आजमनगर निवासी इरम, बरेली के मोहल्ला पुराने शहर निवासी कृष्ण, दीवान चंद, राजस्थान के भोजगढ़ निवासी युविका राजपूत व मुकेश, बरेली के गुलाब नगर निवासी दिलशाद, अलीगंज के अफरोज, फिसवा, खान मोहपुर निवासी शाहरुख, शानू, मोर सिंह, दीपक, फरीदपुर निवासी परवेज खान, नवाबगंज के गांव चमन नगरिया निवासी नेहा, गुड़िया, नाजिया, जोहरा, सेफ खान, महेशपुरा निवासी मोहम्मद दानिश, बरेली के मोहल्ला फरीदपुर चौधरी निवासी गफ्फार, इसरार, परवेज, बहेड़ी के जामा बाजार निवासी कादिर, इसरार, राजू, पीलीभीत निवासी आमिद, बरेली के सुभाष नगर निवासी आलम, जहानाबाद निवासी अनीस बानो, अहमद रजमानी, अमान, मुंतजा आदि घायल हो गए।

संबंधित समाचार