Aligarh News: चलती बस बनी आग का गोला, 60 यात्रियों ने कूदकर बचाई जान

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

अलीगढ़, अमृत विचारः अलीगढ़ के सासनी गेट थाना क्षेत्र में  मंगलवार को देर रात मथुरा बाईपास हाईवे पर प्राइवेट बस में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। बिल्हौर से पानीपत (हरियाणा) जा रही इस बस में सवार 60 यात्रियों ने कूदकर अपनी जान बचाई। सौभाग्य से इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन बस और यात्रियों का सारा सामान जलकर खाक हो गया।

मथुरा बाईपास हाईवे पर चल रही एक प्राइवेट बस के इंजन में तकनीकी खराबी के कारण आग भड़क उठी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, चालक ने इंजन से धुआं उठने के बावजूद बस को रोकने के बजाय चलाते रहने का फैसला किया। देखते ही देखते आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। सभी 60 यात्रियों ने समय रहते कूदकर अपनी जान बचाई, लेकिन चालक और परिचालक मौके से भाग निकले।

फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू

सूचना मिलते ही सासनी गेट थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बस पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। यात्रियों का सारा सामान, जिसमें उनके निजी सामान और महत्वपूर्ण दस्तावेज शामिल थे, जलकर राख हो गया। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और भागे हुए चालक व परिचालक की तलाश में जुट गई है।

इंजन में खराबी से लगी आग

प्रारंभिक जांच के अनुसार, इंजन की तकनीकी खराबी को आग का मुख्य कारण माना जा रहा है। चालक द्वारा शुरुआती चेतावनी संकेतों को अनदेखा करने से आग ने भीषण रूप ले लिया। यह घटना प्राइवेट बसों के रखरखाव और सुरक्षा मानकों पर गंभीर सवाल खड़े करती है। सभी यात्रियों के सुरक्षित बच निकलने से बड़ा हादसा टल गया। हालांकि, सामान जलने से यात्री सदमे में हैं। प्रशासन ने यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक इंतजाम किए। यात्रियों ने चालक की लापरवाही पर गुस्सा जताया और मामले की गहन जांच की मांग की।

यह भी पढ़ेः पाकिस्तान को एक्सपोज करने के लिए रवाना हुआ संसदीय प्रतिनिधिमंडल, इन देशों से करेगा शुरुआत

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

अमेठी में अन्त्येष्टि स्थल के सामने मिला खून से लथपथ अधेड़ का शव, नहीं हो सकी शिनाख्त, जांच में जुटी पुलिस
यूपी के युवाओं को विदेश में नौकरी दिलाने का लक्ष्य अधूरा, तीन लाख नौकरियां दिलवाने को प्रयासरत सेवा योजना विभाग
UP News: एफआरए खरीद के नियम बदले, प्रीमियम भी शामिल, आवास विकास के प्रमुख सचिव ने जारी किया शासनादेश
UP News: खरमास बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल! भूपेंद्र सिंह चौधरी बन सकते मंत्री, नए साल में भाजपा को मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष
UP News: गोवंश चारे के बजट में हेराफेरी पर होगी FIR, चारे के लिए किसानों से एमओयू कर सीधी खरीद की अनुमति