Aligarh News: चलती बस बनी आग का गोला, 60 यात्रियों ने कूदकर बचाई जान
अलीगढ़, अमृत विचारः अलीगढ़ के सासनी गेट थाना क्षेत्र में मंगलवार को देर रात मथुरा बाईपास हाईवे पर प्राइवेट बस में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। बिल्हौर से पानीपत (हरियाणा) जा रही इस बस में सवार 60 यात्रियों ने कूदकर अपनी जान बचाई। सौभाग्य से इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन बस और यात्रियों का सारा सामान जलकर खाक हो गया।
मथुरा बाईपास हाईवे पर चल रही एक प्राइवेट बस के इंजन में तकनीकी खराबी के कारण आग भड़क उठी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, चालक ने इंजन से धुआं उठने के बावजूद बस को रोकने के बजाय चलाते रहने का फैसला किया। देखते ही देखते आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। सभी 60 यात्रियों ने समय रहते कूदकर अपनी जान बचाई, लेकिन चालक और परिचालक मौके से भाग निकले।
फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू
सूचना मिलते ही सासनी गेट थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बस पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। यात्रियों का सारा सामान, जिसमें उनके निजी सामान और महत्वपूर्ण दस्तावेज शामिल थे, जलकर राख हो गया। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और भागे हुए चालक व परिचालक की तलाश में जुट गई है।
इंजन में खराबी से लगी आग
प्रारंभिक जांच के अनुसार, इंजन की तकनीकी खराबी को आग का मुख्य कारण माना जा रहा है। चालक द्वारा शुरुआती चेतावनी संकेतों को अनदेखा करने से आग ने भीषण रूप ले लिया। यह घटना प्राइवेट बसों के रखरखाव और सुरक्षा मानकों पर गंभीर सवाल खड़े करती है। सभी यात्रियों के सुरक्षित बच निकलने से बड़ा हादसा टल गया। हालांकि, सामान जलने से यात्री सदमे में हैं। प्रशासन ने यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक इंतजाम किए। यात्रियों ने चालक की लापरवाही पर गुस्सा जताया और मामले की गहन जांच की मांग की।
यह भी पढ़ेः पाकिस्तान को एक्सपोज करने के लिए रवाना हुआ संसदीय प्रतिनिधिमंडल, इन देशों से करेगा शुरुआत
