लखीमपुर खीरी: दुकान में चोरी का खुलासा तो किया मगर दो लाख में से बस इतना कैश हुआ बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। शहर के खीरी रोड पर विकास भवन के सामने स्थित न्यू गोस्वामी ड्रिंक्स की दुकान की ग्रिल काटकर हुई चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस उसके पास से चोरी हुए दो लाख रुपये में से सिर्फ 20,477 रुपये ही बरामद कर सकी है। इससे पुलिस के खुलासे पर लोग सवाल उठा रहे हैं। 

बतादें कि 18 मई की रात चोर विकास भवन के सामने स्थित न्यू गोस्वामी ड्रिंक्स की दुकान की खिड़की में लगी ग्रिल कटर से काट दी थी और अंदर घुस गए थे। चोर उसमें रखी दो लाख रुपये की नगदी, एक मोबाइल फोन, हल्दी राम की नमकीन खजूर के पैकट और सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर आदि उठा ले गए थे। बुधवार को पुलिस ने घटना का खुलासा कर थाना खमरिया के गांव खमरिया पंडित निवासी सतीश रस्तोगी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने उसके पास से 20477 हजार रुपये की नकदी, मोबाइल, तमंचा और कारतूस बरामद होने का दावा किया है। लोगों का कहना है कि दो लाख रुपये का कैश चोरी हुआ, लेकिन 20417 रुपये ही बरामद होने से यह खुलासा उनके गले नहीं उतर रहा है। सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी बरामद न होने से लोग सवाल खड़े कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: इंस्टाग्राम पर किशोरी का युवक के साथ किया फोटो वायरल...छह पर FIR

संबंधित समाचार