रामपुर: जर्जर तार टूटकर गिरने से झुलसकर युवक की मौत...आक्रोशित लोगों ने घेरा बिजली घर

रामपुर: जर्जर तार टूटकर गिरने से झुलसकर युवक की मौत...आक्रोशित लोगों ने घेरा बिजली घर

स्वार, अमृत विचार। बिजली की जर्जर और झूलती तार टूटकर युवक के ऊपर अचानक गिर जाने से वह बुरी तरह झुलस गया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।  इलाके के लोगों ने बिजली घर का घेराव कर लिया। तब कर्मचारी बिजली घर से भाग खड़े हुए। घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा है।

नगर के मोहल्ला चक स्वार नई बस्ती वार्ड नंबर चार निवासी खलील अहमद का 16 वर्षीय बेटा आयान सब्जी का ठेला लगाकर परिवार का पालन पोषण करता था। बुधवार को आयान सब्जी का ठेला लगाने के बाद किसी काम से घर आ रहा था। घर जाते समय बिजली घर के पीछे जर्जर व झूलती तार अचानक युवक के ऊपर टूटकर गिर गई। जिससे युवक बुरी तरह झुलस गया। युवक को झुलसता देख इलाके में अफरा-तफरी मच गई और सूचना बिजली विभाग को दी। युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और लोगों की भीड़ भी जमा होने लगी। आक्रोशित लोग बिजली घर पहुंच गए और बिजली कर्मियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। उनका कहना है कि करीब सात माह पहले भी बिजली की जर्जर लाइन से मोहल्ले के एक युवक की मौत हो गई। तब बिजली विभाग ने जर्जर और झूलते ढीले तार बदलवाने का आश्वासन दिया था। 

लोगों का कहना है कि बिजली विभाग कोरा आश्वासन देता रहा और एक और हादसा हो गया। समस्या ज्यों की त्यों बनी रही। लोगों को आक्रोश देख बिजली घर के कर्मचारी भाग खड़े हुए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया।