Bareilly: शराब पीकर मां को पीटता था बाप...बेटे ने थाने पहुंचकर पिता पर कराई FIR
बरेली/सीबीगंज, अमृत विचार। सीबीगंज थाना क्षेत्र में एक पति शराब के नशे में अपनी पत्नी की पिटाई करता है और जान से मारने की धमकी देता है। पिता की रोज-रोज की आदत से तंग आकर बेटे ने उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। बेटे ने पिता के दूसरी महिला से अवैध संबंध होने और उसी पर पूरी कमाई खर्च करने का भी आरोप लगाया है।
गांव पस्तौर निवासी एक 24 वर्षीय युवक के मुताबिक उसके पिता रोजाना शराब पीने के आदी हैं और देर रात घर पर आते हैं। वह उसकी मां के साथ आए दिन मारपीट करते हैं। पिता बरेली की कैंफर फैक्ट्री में काम करते हैं और उन्हें जो वेतन मिलता है उसे किसी दूसरी महिला पर खर्च कर देते हैं। इसकी वजह से घर का खर्च, बच्चों की पढ़ाई, सबकुछ पीछे छूट गया है। 19 मई की रात को भी पिता ने शराब पीकर घर आए और आते ही मां की पिटाई शुरू कर दी, जिससे मां को गंभीर चोटें आई हैं। बेटे की शिकायत पर पुलिस ने पिता के खिलाफ मारपीट और घरेलू हिंसा की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
