उमेश हत्याकांड: पुलिस के कड़े पहरे कोर्ट पहुंचा अहम गवाह

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार : उमेश नैनवाल हत्याकांड के आरोपियों को पुलिस सलाखों के पीछे पहुंचा चुकी है। इस हत्याकांड को उमेश के भाई ने अपने साथी के साथ मिलकर अंजाम दिया था। बुधवार को भारी पुलिस सुरक्षा के बीच हत्याकांड के गवाह को न्यायालय में पेश किया गया।

 बता दें कि बीते वर्ष 8 अक्टूबर को उमेश नैनवाल की जमीन के विवाद में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या मुखानी थानाक्षेत्र स्थित रामलीला मैदान में हुई थी। जिस वक्त यह वारदात हुई, उस वक्त उमेश रामलीला में अभिनय कर रहे बेटे का वीडियो बना रहे थे। यह घटना सैकड़ों की भीड़ के सामने हुई। घटना के बाद वहां जमकर हंगामा हुआ था। पुलिस ने इस मामले में उमेश के ही भाई दिनेश नैनवाल को गिरफ्तार किया था। जबकि 15 अक्टूबर को दूसरे आरोपी दीपक को भी रुद्रपुर से गिरफ्तार कर लिया था।

करीब तीन माह पहले पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी। बुधवार को इस मुकदमे में गवाही तय हुई थी। अभियोजन पक्ष ने एक गवाह को कोर्ट के सामने पेश किया। पेश होने से पहले कोर्ट के बाहर चार पुलिस कर्मी और आधा दर्जन से ज्यादा निजी सुरक्षा कर्मी गवाह को घेरे थे। माना जा रहा है कि इस मुकदमे में उक्त गवाह की गवाही की अहम है। इसी वजह से गवाह की सुरक्षा को लेकर सतर्कता बरती गई।

संबंधित समाचार