रामपुर: आंधी बारिश की वजह से बिजली गुल...कई जगह पेड़ धराशायी

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

रामपुर,अमृत विचार। बुधवार रात करीब 8 बजे मौसम का मिजाज अचानक से बदल गया। आंधी और तेज बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली,तो वहीं कई स्थानों पर बिजली के तारों पर पेड़ गिर जाने के कारण बिजली ठप हो गई। 

बारिश रूकते ही बिजली कर्मचारी मौके की ओर दौड़ पड़े। उसके बाद पेड़ों को हटाकर बिजली के तारों को सही किया। फिर करीब 12 बजे बिजली आधे शहर की चालू हो सकी। पूरी रात बिजली चमकती रही। हालांकि गुरुवार को भी हल्की बारिश हुई। फिर मौसम साफ हो गया। पूरे दिन हवाएं चलती रही।  आधी बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली। इसके अलावा सैदनगर में 33 केवीए की  लाइन पर सेंमल का पेड़ गिर जाने के कारण कई गांवों की  बिजली पूरी रात ठप रही।

संबंधित समाचार