संभल: चंदौसी चौराहा चौड़ीकरण ! यातायात पुलिस बूथ और चेक पोस्ट पर चला बुलडोजर

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

संभल, अमृत विचार। संभल के चंदौसी चौराहा चौड़ीकरण को लेकर प्रशासन का बुलडोजर यातायात पुलिस बूथ और चेक पोस्ट पर चला। बुलडोजर ने इन दोनों को ध्वस्त कर दिया। वहीं दर्जनों दुकानदारों ने भी लाल निशान के आधार पर अपनी दुकानों को तोड़ना शुरू किया। चंदौसी चौराहा चौड़ीकरण के लिए चल रही कार्रवाई को लेकर शहरभर में चर्चा का माहौल बना रहा।

प्रशासन ने चंदौसी चौराहा चौड़ीकरण के लिए दो दिन पहले अतिक्रमण को चिह्नित किया था। इसके लिए प्रशासनिक टीम ने उन दुकानों, बाइक एजेंसी शोरूम, भवन एवं परिसर पर लाल स्याही से निशान लगाए थे। इतना ही नहीं, हरेक पर टूटने वाले हिस्से को अंकों में अंकित भी किया। सोमवार और मंगलवार को बुलडोजर ने अतिक्रमण को तोड़ा तो देर रात फिर से चौराहे पर बुलडोजर पहुंचा। चौराहे के एक हिस्से में नशा मुक्ति केंद्र के बाहर चबूतरे को ध्वस्त किया गया।

चूंकि दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया था, ऐसे में बुधवार को सुबह से ही इसका असर भी दिखाई दिया। बाइक एजेंसी शोरूम की गली के बराबर में दुकानों के अगले हिस्से को तोड़ना शुरू कराया गया। वहीं अन्य दुकानदार भी अतिक्रमण को हटाने में जुटे रहे। दोपहर में प्रशासनिक अमला चौराहा पर पहुंचा। सीओ यातायात डॉ.प्रदीप कुमार, जेई विनियमित क्षेत्र और बिजली विभाग की टीम ने दौरा किया।
इंसेट

पुलिस पोस्ट व यातायात बूथ किया जमींदोज
बुधवार दोपहर को यातायात पुलिस बूथ खाली कराया गया और फिर उस पर लगे मीटर हटाया। कुछ ही देर में बूथ को ध्वस्त कर दिया गया। बूथ के बीच खड़े खंभे को रोकने के लिए हाइड्रा मशीन मंगवाई गई। इसके बाद इस बूथ को भी बुलडोजर ने धराशायी कर दिया। जो स्थान यातायात पुलिस के थे उन्हें ही नहीं छोड़ा जा रहा तो फिर आम लोगों द्वारा किया गया अतिक्रमण कैसे बर्दाश्त हो सकता है। बहरहाल, चंदौसी चौराहा के चौड़ीकरण को लेकर अधिकारी भी चिलचिलाती धूप में पसीना बहा रहे हैं और कार्रवाई की पूरे शहर में चर्चा हो रही है। हरेक व्यक्ति यह जानने के लिए उत्सुक है कि कितना अतिक्रमण हटाया जाना है।

खुद तोड़ रहे अपनी दुकानों का अतिक्रमण
बुलडोजर एक्शन के डर से दुकानदार अपनी दुकानों को खुद तोड़ रहे हैं। एक दर्जन दुकानों का सामान निकालकर दुकानों को खाली कर लिया गया है। वहीं चार दुकानों की छत का लिंटर उस जगह से कटवा दिया गया जहां तक दुकान तोड़ी जानी है। माना जा रहा है कि गुरुवार तक दुकानदारों ने खुद अपनी दुकानें नहीं तोड़ी तो फिर बुलडोजर से दुकानों को तोड़ा जायेगा।

 

संबंधित समाचार