Kannauj : एचआईवी संक्रमित महिला की संदिग्ध हालात में मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

मायके पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम

Death of HIV infected woman: कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में एचआईवी संक्रमित विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मामला संदेहास्पद होने पर मायके पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।

बताया गया, वर्ष 2023 में कोतवाली क्षेत्र निवासी युवक की शादी कानपुर नगर के ककवन थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद महिला की तबीयत लगातार खराब रहने लगी। जांच के दौरान उसे एचआईवी संक्रमित पाया गया, जिसके बाद से उसका इलाज जारी था। बुधवार को महिला की उपचार के दौरान कानपुर में मौत हो गई। मायके वालों ने पुलिस को तहरीर देते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। बताया कि विवाह के बाद से ही ससुराल पक्ष की ओर से उनकी बेटी को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। कई बार मारपीट की गई। इसी प्रताड़ना और मारपीट के चलते उसकी मृत्यु हुई है।

वहीं ससुरालीजनों ने आरोपों को खारिज करते हुए बताया कि मृतका की तबीयत बिगड़ने के बाद पति ने जमीन बेच कर उसका इलाज करवाया था। शादी से पहले ही एचआईवी संक्रमण था, जिसकी जानकारी मायके पक्ष ने छुपाई थी। मृतका की एक साल की बेटी भी है, जिसे लेकर परिजन चिंतित हैं। पुलिस ने बच्ची और उसके पिता की भी जांच कराने की बात कही है। कोतवाल वीरेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर के आधार पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। 

यह भी पढ़ें:- भुलियापुर मोड़ पर भीषण सड़क हादसा: पिकअप पलटने से रेलवे कर्मचारी की मौत, आधा दर्जन श्रमिक घायल

संबंधित समाचार