बच्चों में सबसे आम आंखों का कैंसर है रेटिनोब्लास्टोमा, जानिए लक्षण और उपचार

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार: केजीएमयू नेत्ररोग विभाग और एनएचएम की ओर से रेटिनोब्लास्टोमा जागरुकता पर वेबिनार हुआ। वेबिनार 770 डाॅक्टर शामिल हुए। वेबिनार का उद्देश्य डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों को रेटिनोब्लास्टोमा (आरबी) के बारे में जागरुक करना था। आरबी बच्चों में सबसे आम आंखों का कैंसर है।

एनएचएम आरबीएसके डीजीएम डॉ. रेशमा ने कहा कि आरबी का जल्दी पता लगाना और सही समय पर अस्पताल भेजना बहुत जरूरी है। रेटिनोब्लास्टोमा जागरुकता सप्ताह पर हुए वेबिनार में केजीएमयू नेत्र विभाग के डाॅ. संजीव कुमार गुप्ता व बाल रोग के डॉ. निशांत वर्मा ने सफेद आंख (लीयूकोरिया) जैसे लक्षण और आरबी के इलाज के बारे में जानकारी देते हुए कई मामले भी बताए। 

इस मौके पर कैनकिड्स स्टेट कोऑर्डिनेटर डॉ. योगिता भाटिया, मेडिकल हेड डाॅ. नीलिमा ठाकुर, फाइट आरबी इंडिया प्रमुख डॉ. हरेश गुप्ता ने बताया कि कैनकिड्स परिवारों की किस प्रकार से मदद और अस्पतालों व सरकार के साथ काम करता है। वेबिनार का समापन कैनकिड्स की सचिव सोनल शर्मा ने आंख बचाओ, जीवन बचाओ का संदेश देकर किया। सभी ने बच्चों के लिए मिलकर काम करने का संकल्प लिया।

ये भी पढ़े : विश्व कछुआ दिवस आज, विभिन्न राज्यों में कछुआ संरक्षण की दिशा में खास फोकस कर रही योगी सरकार

 

संबंधित समाचार