यूपी मौसम : अगले दो दिन तूफानी बारिश के साथ बिजली गिरने का अलर्ट, इन जिलों में मौसम बरपाएगा कहर 

यूपी मौसम : अगले दो दिन तूफानी बारिश के साथ बिजली गिरने का अलर्ट, इन जिलों में मौसम बरपाएगा कहर 

लखनऊ अमृत विचार। राजधानी में धूप-बादल का खेल जारी है। रात में 2 बजे के बाद भी आंधी के साथ ही तेज बारिश हुई । मौसम विभाग ने एक सप्ताह तक बारिश का अलर्ट जारी किया है। अगले सात दिन पारा 40 डिग्री सेल्सियस के नीचे रहेगा। पूर्वी हवाएं चलती रहेंगी, जिससे गर्मी से राहत मिलेगी। 

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले दो दिनों के बाद लखनऊ में तेज बारिश के आसार हैं, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। लखनऊ में इस सीजन में प्री मानसून की सबसे अच्छी बारिश के आसार अभी तक मौसम विभाग ने जताए हैं। गुरुवार को सुबह से बादल छाए रहे। ठंडी पूर्वी हवा से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। दिन में बादलों की आवाजाही बनी रही। दिन में कई बार बादल छाए रहने के साथ में धूप का असर भी बना रहेगा।

प्री मानसून की होगी सबसे अच्छी बारिश

मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि फिलहाल लखनऊ में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। बादल भी छाए रहेंगे। तेज पूर्वी हवा के असर से तापमान में गिरावट होगी। अगले दो दिनों तक बादलों के असर से धूप छांव की स्थिति रहेगी। हल्की बारिश के आसार भी बन रहे।

सामान्य से 6.3 डिग्री कम रहा पारा

लखनऊ में गुरुवार को तापमान 33.9 डिग्री दर्ज किया गया। यह सामान्य से 6.3 डिग्री कम रहा है। न्यूनतम तापमान 22.0 डिग्री दर्ज किया गया है। यह सामान्य तापमान से 3.5 कम था। सुबह के समय में लखनऊ में काले बादल छाए रहे।

ये भी पढ़े : बच्चों में सबसे आम आंखों का कैंसर है रेटिनोब्लास्टोमा, जानिए लक्षण और उपचार