कासगंज: पांच दिन बाद गंगा में तैरता मिला लापता बुजुर्ग का शव
कासगंज, अमृत विचार। पांच दिन पूर्व घर से गंगा स्नान करने गया 60 वर्षीय वृद्ध लापता हो गया। परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज करा दी। शुक्रवार को वृद्ध का शव गंगा में तैरता हुआ मिला है। पुलिस ने वृद्ध की शिनाख्त के बाद शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना को लेकर वृद्ध के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
सहावर थाना क्षेत्र के सियारपुर निवासी 60 वर्षीय महीपाल पुत्र तोताराम 18 मई को घर से कछला गंगा नहाने की कहकर गए थे। वह देर रात घर नहीं लौटे, परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कोई अता पता नहीं चला। 19 मई को परिजनों ने सहावर थाने में गुमशुदगी दर्ज करा दी। पुलिस महिपाल की तलाश कर रही थी, इसी बीच शुक्रवार की सुबह सूचना मिली कि सुन्नगढी थाना क्षेत्र के बाज नगर के समीप एक वृद्ध का शव गंगा में उतरा रहा है।
पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। सूचना मृतक के परिजनों को दी। परिजनों ने मृतक वृद्ध की शिनाख्त महिपाल के रूप में की है। फिलहाल पुलिस ने शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना को लेकर मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। सहावर थाना प्रभारी प्रवेश राणा ने बताया 19 तारीख को परिजनों द्वारा गुमशुदगी सहावर थाने में दर्ज कराई गई थी। उसका शव गंगा में उतराता हुआ मिला है।
